बलिया के सपा नेता सूर्यभान सिंह की तबीयत खराब, मेदांता में भर्ती
On



बैरिया, बलिया। क्षेत्र में जन-जन के हृदय में स्थान रखने वाले व लोक नायक जय प्रकाश नरायण को अपना आदर्श मानने वाले सपा के वरिष्ठ नेता सूर्यभान सिंह की तबीयत अचानक बुद्धवार को लखनऊ मे खराब हो गयी। रात में अचानक उनका ब्लड प्रेशर बहुत ज्यादा बढ़ गया और वह बेहोश हो गये।आनन फानन मे उन्हे लखनऊ स्थित मेदान्ता हास्पिटल मे भर्ती कराया गया। उनका ब्लड प्रेशर अभी भी बढ़ा हुआ है। परिजन परेशान है। सूचना पर क्षेत्र लोग भी परेशान है। जिन जिन पीड़ितो को सूर्यभान ने द्वाबा में मदद पहुंचाया है, वह पीड़ित परिवार भी उनके बेहतर स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना कर रहे है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
28 Dec 2025 06:52:14
मेष अज्ञात भय सताएगा। फालतू के खर्चें होंगे। सर दर्द, नेत्र पीड़ा संभव है। प्रेम, संतान की स्थिति काफी बेहतर...


Comments