बलिया में बुरा फंसा एक शिक्षक, BSA के बाद BEO ने लिया एक्शन
On




बलिया। फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर शिक्षक की नौकरी से बर्खास्त सहायक अध्यापक के खिलाफ बीईओ मोतीचंद चौरसिया ने बीएसए के निर्देश पर धोखाधड़ी व जालसाजी का मुकदमा दर्ज कराया है। इस कार्रवाई से विभागीय गलियारे की हलचल बढ़ गयी है।
बता दें कि 15000 शिक्षक भर्ती में नरही थाना क्षेत्र के मझरिया (अजोरपुर) गांव निवासी गोपालजी मिश्र पुत्र स्व. राम नारायण मिश्र का चयन सहायक अध्यापक के पद पर हुआ था। फिर, गोपाल जी मिश्र को शिक्षा क्षेत्र बांसडीह के प्रावि ककटी पर तैनाती मिली। इस बीच, इनके अभिलेख का सत्यापन विभाग ने कराया तो काउंसलिंग के समय दिया गया भूतपूर्व सैनिक का प्रमाण फर्जी मिला। इस पर बीएसए शिवनारायण सिंह ने इनकी सेवा 28 जून 2020 को नियुक्ति तिथि से कर दी थी। मामले में खंड शिक्षा अधिकारी बांसडीह मोती चंद चौरसिया ने सोमवार को बांसडीह कोतवाली में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया।
Tags: Ballia News


Related Posts
Post Comments
Latest News
03 Jul 2025 08:25:15
बलिया : जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु आवेदन की तिथि 13 जुलाई तक बढ़ा दी गयी है। विवि परिसर...
Comments