बलिया : एन्टी रोमियो टीम के हत्थे चढ़ा एक मनचला
On




बलिया। एन्टी रोमियो अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक मनचले को गिरफ्तार कर लिया। यह सड़क पर आने जाने वाली लड़कियों को परेशान करता था।
एसआई मनोज कुमार सिंह मय टीम एंटी रोमियो की चेकिंग में गड़वार तिराहे पर मौजूद थे। तभी सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुंवर सिंह चौराहे पर सड़क पर आने जाने वाली लड़कियों को अश्लील गाने सुना कर छेड़ रहा है, जिससे बालिकाओं में क्षोभ उत्पन्न हो रहा है। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर कुछ दूर पहले ही छुपकर उस व्यक्ति की हरकतों को देखने लगी तो कुछ ही देर बाद कुंवर सिंह कालेज की तरफ से आने वाली एक लड़की को देखकर वह पुनः अश्लील गाना गाने लगा। कमेन्ट करने लगा, जिससे उस लड़की को काफी क्षोभ हुआ। वह चुपचाप चली गयी, तभी एन्टी रोमियो टीम उस व्यक्ति के पास पहुंच गयी। पुलिस टीम को देखकर वह भागने लगा, जिसे सिकन्दरपुर मार्ग की ओर 10 से 15 कदम जाते जाते पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम अखिलेश कुमार हरिजन पुत्र ओम प्रकाश हरिजन (निवासी बैराबांध थाना गड़वार) बताया। उसके विरूद्ध थाना कोतवाली पर धारा 294 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
08 Dec 2025 23:00:44
बलिया : बांसडीहरोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शंकरपुर चट्टी पर स्थित दो गुमटी और एक पिकअप रविवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों...



Comments