खड्ड में पलटी ट्रक, चालक सुरक्षित

खड्ड में पलटी ट्रक, चालक सुरक्षित



रेवती (बलिया)। थाना अंतर्गत रेवती बैरिया मार्ग पर मनस्थली एजुकेशन सेन्टर के समीप शुक्रवार की सुबह बालू लदे ट्रक के असंतुलित होकर गढ़े में पल्टी खाने से चालक व खलासी बाल बाल बच गये ।
बालू लदा बड़ा ट्रक बैरिया से रेवती आ रहा था । अचानक असंतुलित होकर सड़क से आठ फूट नीचे गढ़े में पल्टी खा गया । अचानक हुए हादसे से सुबह को टहलने निकले लोग सहम गये । किसी तरह चालक व खलासी को लोगों ने बाहर निकला । घटना के बाद मौके से चालक व खलासी फरार हो गए ।

रिपोर्ट अनिल केसरी

Related Posts

Post Comments

Comments