बलिया में लग्जरी गाड़ी से पशु तस्करी, हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार




Ballia News : गड़वार थाना पुलिस ने एक स्वीफ्ट डिजायर कार तथा 2 गौवंश के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों तस्करों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक गड़वार संजय शुक्ल के नेतृत्व में पुलिस टीम चिलकहर बाजार में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर ने सूचना दिया कि कुछ लोग चिलकहर पूर्वी रेलवे फाटक से पहले एक सफेद कार में सड़क पर घूम रहे बछड़ों को पकड़ कर उनको रस्सी से बांधकर बेरहमी से गाड़ी में लादकर कहीं ले जाने की फिराक में हैं।
पुलिस टीम द्वारा चिलकहर पूर्वी रेलवे फाटक के पास से स्वीफ्ट डिजायर कार में दो पशुओं को लादते समय तीन अभियुक्तों को धर दबोचा। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम बदरुद्दीन नट पुत्र इस्लाम नट ग्राम चिलकहर थाना गड़वार, आफताब खान पुत्र मुन्नन नट निवासी ग्राम तेतारपुर थाना नरहीं और सहाबुद्दीन पुत्र जालिम नट निवासी ग्राम आलमपुर नट बस्ती थाना गड़वार बताया।
वहीं एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रात में हम लोग एक साथ मिलकर सड़क व सुनसान जगहों पर घुम रहे बछड़ों को पकड़ कर रस्सी से उनका पैर, मुँह, गर्दन, बाँधकर कार में लादकर बिहार प्रान्त में ले जाकर बेच देते है। उससे मिले पैसों को आपस में बांट लेते हैं।
रोहित सिंह मिथिलेश


Comments