सलाखों के पीछे पहुंचे महिला दरोगा से छेड़खानी और गाली-गलौज करने वाले पुलिकर्मी

सलाखों के पीछे पहुंचे महिला दरोगा से छेड़खानी और गाली-गलौज करने वाले पुलिकर्मी

संभल : बहजोई में 19 सितंबर को महिला दरोगा से छेड़खानी व गाली-गलौज करने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरोपी सिपाही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किए गए, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एक पुलिसकर्मी यूपी 112 और दूसरा पुलिसकर्मी यातायात पुलिस में तैनात है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी सिपाही महिला दरोगा का चंदौसी से पीछा कर रहे थे। बहजोई में महिला दरोगा की कार को रोक लिया था। इसके बाद ही महिला दरोगा ने यूपी 112 पुलिस को सूचना देकर मौके पर बुलाया। अमरोहा जिले में तैनात महिला दरोगा ने बहजोई थाने में दी गई तहरीर में बताया है कि 19 सितंबर को चंदौसी के गणेश मेले में उनकी ड्यूटी लगी थी।

रात 12 बजे करीब अचानक तबियत बिगड़ी तो कार से गजरौला आवास के लिए जा रही थी। इस दौरान दूसरी कार में सवार दो व्यक्ति पीछा करते हुए बहजोई तक पहुंच गए। बहजोई में इस्लामनगर चौराहे पर आरोपियों ने कार को रोक लिया और कार से उतरे व्यक्ति से जब पीछा करने का कारण पूछा तो उसने अपना नाम पवन चौधरी और कार चला रहे दूसरे साथी का नाम रविंद्र बताया। पीछा करने का विरोध किया तो आरोपियों ने अभद्रता और छेड़खानी की। महिला दरोगा की तहरीर के आधार पर पुलिस ने छेड़खानी व अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। साथ ही आरोपी सिपाहियों को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सिपाही न्यायालय से जेल भेजे गए हैं।

यह भी पढ़े Ballia News : सड़क हादसे में पति-पत्नी घायल, दो गैंगस्टर गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि महिला दरोगा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। यूपी 112 पुलिस में तैनात सिपाही दो सितंबर से गैरहाजिर चल रहा था। दूसरा सिपाही यातायात पुलिस में तैनात है। आरोपियों को जेल भेजा गया है। विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।

यह भी पढ़े बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज बलिया में शिक्षकों के वेतन पर संकट, कोर्ट में सुनवाई आज
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
9 मई का राशिफल : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
Ballia News : दर्जी एवं ब्यूटीपार्लर प्रशिक्षण के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, देखें योग्यता और उम्र
बलिया में आयुष चिकित्सक की नियुक्ति का रास्ता साफ : CMO जारी की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की तिथि, देखें पूरी लिस्ट
बलिया में BEO के स्थानांतरण पर दिखी अभिनंदन और विदाई की अद्भूत बेला
Live Video : बलिया में 15 लाख की शराब पर चला पुलिस का बुलडोजर
बलिया Police को मिली सफलता, संगीन केस में तीन गिरफ्तार