बलिया : असमय बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी

बलिया : असमय बारिश ने बढ़ाई किसानों की परेशानी


मनियर, बलिया। रविवार की सुबह करीब 4:30 बजे भोर में आई बारिश ने गेहूं की मड़ाई में बाधा उत्पन्न कर दिया। कई किसानों के गेहूं के बोझ भींग गए। बोझ भींगने के कारण मड़ाई कार्य प्रभावित है। किसान किसी तरह जल्दी-जल्दी फसल की कटाई व मड़ाई करने में व्यस्त थे, तभी बेमौसम बारिश ने उनके किए कराए पर पानी फेर दिया। गेहूं के बोझ भींगने के कारण उनकी मड़ाई एक-दो दिन संभव नहीं है। कई लोगों के गेहूं व भूसा भी भींग गए हैं। इससे कृषि कार्य बाधित हो गई है।

वीरेन्द्र सिंह

Post Comments

Comments