लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर में योगेश्वर सिंह की सक्रियता : शानदार वादे और मजबूत इरादे ने बढ़ाई राजनीतिक हलचल
Ballia News : भीषण गर्मी के बावजूद इस सप्ताह योगेश्वर सिंह अपने लोकसभा क्षेत्र सलेमपुर के विधान सभा क्षेत्र बांसडीह, सिकन्दरपुर और बिल्थरारोड के करीब दर्जनों गाँवों का दौरा किया। गांवों की बुनियादी जरूरतों में प्राथमिक स्वास्थ सेवा, प्रारम्भिक स्कूल, पीने योग्य पानी, सड़क और सिंचाई के साधन, यह प्रमुख है। योगेश्वर सिंह ने भाई चारा और परिचय आयोजन के दौरान अपने ग्रामीण भाईयों से वादा किया कि गांव की तरक्की हो, इसके लिए मेरा सार्थक प्रयास होगा।
2013 से इनकी राजनीतिक सक्रियता की चर्चा क्षेत्र में रही है, पर इधर 2 सालों में सलेमपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के हर गाँवों, कस्बों और नगरीय क्षेत्रों में इनकी सक्रियता काफी बढ़ी है। यही नहीं, योगेश्वर सिंह का स्वागत क्षेत्र में गर्मजोशी से हो रहा है। खास बात यह है कि योगेश्वर सिंह पहले सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जाने जाते हैं, बाद में राजनीतिक व्यक्ति हैं। यही कारण है कि इनसे जुड़ने में लोग संकोच नहीं करते। इतने कम समय में क्षेत्र में इनकी राजनीतिक स्वीकारिता इसका प्रमाण है।
एक सवाल के जवाब में योगेश्वर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की बड़ी समस्या बेरोजगारी है। बुनियादी सुविधाएं जरूरी है, पर बेरोजगारी से बढ़कर नहीं है। कृषि कार्य में किसानों का नुकसान, कृषि योग्य वातावरण और सहुलीयत की कमी किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर कर रहा है। इस तरह इन किसानों के बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। जरूरी है कि इन बच्चों के हाथ में शिक्षा के बाद काम मिले। मेरा प्रयास रहा है कि इन युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाय और मैं यह काम कर रहा हूँ।
श्री सिंह ने कहा कि यह चुनावी वादों और लुभावनी नारों से आगे बढ़कर किया जाने वाला काम है। मै एक समाजसेवी हूँ। बेरोजगारी कम हो, यह मेरा प्रयास है, वादे से कहीं आगे का। योगेश्वर सिंह ने कहा कि बेरोजगारी के दर्द से मैं वाक़िफ़ हूँ। मैं भी इसी गांव नगर से आता हूँ। जन प्रतिनिधि के लिए भी शिक्षा के साथ स्किल्ड का होना जरूरी है, तभी वह क्षेत्र और अपनी जिम्मेदारी से न्याय कर सकता है।
भरत चतुर्वेदी
Comments