बलिया : 10 वर्षीय बालक के साथ अश्लीलता में साधु गिरफ्तार, पुलिस ने वन विभाग को भी लिखा पत्र
बैरिया, Ballia News : बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 10 वर्षीय बालक के साथ अश्लील हरकत व अप्राकृतिक दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा को कोटवा मोड़ से गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी तीन दिन पहले एक 10 वर्षीय बालक के साथ गन्दी हरकत करने का प्रयास किया था। इस संदर्भ में पीड़ित के पिता की तहरीर पर बरमेश्वर साधु उर्फ बरमेश्वर वर्मा (निवासी तालिबपुर) के खिलाफ धारा 377, 511 भादवि व पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सोमवार को कोटवा मोड़ से उस समय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जब जब वह साइकिल से बिहार जाने के लिए निकला हुआ था।
एसएचओ ने बताया कि बरमेश्वर साधु सांप पकड़ने का काम करता है। ऐसी सूचना मिली है कि बहुत सारे सांप उसने अपने घर में रखा है। उसे मुक्त कराने के लिए वन विभाग को पत्र भेजा गया है। वन विभाग से अपेक्षा की गई है कि पकड़ कर रखे गए सांपों को सुरक्षित कहीं छोड़वा दिया जाए।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments