बलिया बेसिक की जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में नगरा बना 'ओवर ऑल चैंपियन', जानिएं कौन रहा दूसरा और तीसरा



बलिया : बेसिक शिक्षा परिषद की जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में शिक्षा क्षेत्र नगरा की टीम ओवर ऑल चैंपियन हुई। शुक्रवार को वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। 'ओवर ऑल चैंपियनशिप' के खिताब पर 61 अंकों के साथ नगरा की टीम ने कब्जा जमाया। इसके अलावा 47 अंक के साथ मनियर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और 45 अंक प्राप्त कर गड़वार की टीम तीसरे स्थान पर रही।
भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने अपने संबोधन में खेल के क्षेत्र में सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 'जनपदीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का अलौकिक संगम दिखा, बच्चों के प्रदर्शन ने मंत्रमुग्ध कर दिया।' साथ ही जिलाध्यक्ष ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इसके पूर्व बृहस्पतिवार देर शाम स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्राथमिक लोक गीत में बेलहरी के प्राथमिक विद्यालय नंदपुर प्रथम, गड़वार प्राथमिक विद्यालय शेरवा कलां द्वितीय एवं नवानगर की प्राथमिक विद्यालय भांटी ने तृतीय स्थान अर्जित किया।
वहीं समूहगान में भी बेलहरी की प्राथमिक विद्यालय नंदपुर की टीम ने बाजी मारी। उच्च प्राथमिक बालक के लोकगीत में नवानगर के कंपोजिट विद्यालय नवानगर ने प्रथम एवं गड़वार के उच्च प्राथमिक विद्यालय शेरवा कलां ने द्वितीय स्थान पाया। शुक्रवार को प्राथमिक बालिका कबड्डी वर्ग के फाइनल में रेवती ने बैरिया को 8-3 से पराजित कर खिताब जीता। इसके पूर्व पहले सेमीफाइनल में बैरिया ने पंदह को 14-5 और दूसरे सेमीफाइनल में रेवती ने नगरा को 8-5 से पराजित कर फाइनल में स्थान बनाया।
उच्च प्राथमिक बालिक फाइनल में रेवती ने बेलहरी को 17-13 से पराजित किया। खो खो उच्च प्राथमिक बालक वर्ग के फाइनल में हनुमानगंज ने गड़वार को एवं उच्च प्राथमिक बालिका में नगरा ने पंदह को पराजित किया। प्राथमिक वर्ग खो खो के दोनों वर्गों में गड़वार विजेता हुई वहीं दोनों वर्गों में पंदह की टीम उपविजेता रही।एथलेटिक्स प्राथमिक बालक 50 मीटर दौड़ में नगरा के शिवम यादव ने स्वर्ण, चिलकहर के अफान खान ने रजत व मुरलीछपरा के किशन ने कांस्य पदक जीता।
100 मीटर में मनियर के रेहान, नगरा के अंगद व मुरलीछपरा के अंगद प्राथमिक बालिका 50 मीटर में मनियर की किंजल, मुरलीछपरा की नंदिनी मौर्या व नगरा की सपना 100 मीटर में मनियर की किंजल, गड़वार की दीपांजलि व मुरलीछपरा की आकांक्षा 200 मीटर में दुबहड़ की निधि, चिलकहर की पार्वती व नगरा की शिवानी 400 मीटर में दुबहड़ की निधि, नगरा की सलोनी यादव व सोहाव की रंजना उच्च प्राथमिक बालक के 100 मीटर में मनियर के सचिन, नगरा के रामबाबू व हनुमानगंज के शनि 200 मीटर में बेलहरी के नीरज, नगरा के रामबाबू व चिलकहर के मनीष कुमार उच्च प्राथमिक बालिका 100 मीटर में नगरा की ईशा, बेलहरी की संध्या व नवानगर की मधुलता 200 मीटर में बैरिया की नयसी, रेवती की लूसी व नगरा की चांदनी ने क्रमशः स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीता।
शुक्रवार दोपहर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने स्टेडियम पहुंच क्रीड़ा प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक की भूमिका जिला व्यायाम शिक्षिका नीतू सिंह, सपना चौधरी, शशि प्रकाश राय, अनुज सिंह, मोहम्मद खुर्शीद, विनय राय, अनूप राय, शिवानंद शाह, अरूणेन्द्र सिंह, चंद्रभानु सिंह, राजेश अंचल, अनामिका सिंह चंदेल, पंकज दुबे, मोहम्मद वसीम, अनिल कन्नौजिया आदि ने निभाई। इस दौरान क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव, खंड शिक्षा अधिकारी अरविंद यादव, पवन कुमार राय, जितेंद्र सिंह, विनय राय, जुबेर अहमद, कविता सिंह आदि उपस्थित रहे।

Related Posts
Post Comments



Comments