ISCE Result 2024 : शत-प्रतिशत रहा सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया का परिणाम, 10वीं में अक्षत सिंह बनें School Toper
On




बलिया : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। यह रिजल्ट सेक्रेड हार्ट स्कूल, सहरसपाली के लिए खुशियों से परिपूर्ण रहा, यानी शत प्रतिशत। वहीं, 10वीं में 98 प्रतिशत अंकों के साथ अक्षत सिंह स्कूल टॉपर बने है। अक्षत ने हिस्ट्री एंड साइंस व ज्योग्राफी में 100 नंबर प्राप्त किया है।

स्कूल प्रशासन के मुताबिक, 10वीं की बोर्ड में 49 छात्रों ने परीक्षा दिया था और सभी छात्र सफल है। इसमें 13 छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया है, जिनमें अक्षत सिंह को 98 प्रतिशत, उज्ज्वल उपाध्याय को 97.2 प्रतिशत (केमिस्ट्री व हिस्ट्री साइंस में 100 नंबर), शिवम मौर्य को 97 प्रतिशत, प्रांजल दूबे को 96.6 प्रतिशत, शेखर उपाध्याय को 96.6 प्रतिशत, अयान जावेद 94 प्रतिशत, पलक पांडेय को 93.4, आयुष कुमार ठाकुर को 92.8 (कम्पयूटर में 100 नंबर), निर्वी ओझा को 91.8 प्रतिशत, शालिनी चौबे 91.2 प्रतिशत, जय मिश्र को 91 प्रतिशत, तृप्ति पांडेय को 90.8 प्रतिशत तथा रोहित कुमार वर्मा को 90.6 प्रतिशत अंक मिला है। वहीं, विद्यालय के 14 छात्रों ने 85% से अधिक अंक प्राप्त किया है। वहीं, 13 छात्रों ने 80% से अधिक अंक से सफलता का परचम लहराया है। प्रधानयापिका श्रीमती नम्रता पाण्डेय ने सभी छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।






Related Posts
Post Comments
Latest News
08 May 2025 07:37:23
सोनभद्र : खंड शिक्षा अधिकारी कोन ने मंगलवार को क्षेत्र में स्थित परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान...
Comments