बलिया : दूबेछपरा और गोपालपुर में कटानरोधी कार्य की धीमी प्रगति से डीएम नाराज

बलिया : दूबेछपरा और गोपालपुर में कटानरोधी कार्य की धीमी प्रगति से डीएम नाराज

मझौवां, Ballia News : जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को गोपालपुर व दूबेछपरा में गंगा नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्यों व निर्माणाधीन स्पर का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित बाढ़ खंड के अभियंताओं से कार्य संबंधी जानकारी ली और जितना जल्दी हो सके, कार्य पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि अब कार्य की समय सीमा समाप्त होने वाली है, लिहाजा जो कार्य अभी भी अधूरे हैं तेजी से पूरा कराया जाए।

निर्माणाधीन स्पर पर अपेक्षा के अनुरूप कम मजदूर मिलने पर जिलाधिकारी ने कहा कि मजदूरों की संख्या बढ़ाकर जल्दी काम कराएं अन्यथा देर होने पर संबंधित अभियंता की जवाबदेही तय की जाएगी। सहायक अभियंता एसके प्रियदर्शी ने बताया कि यहां 80 प्रतिशत कार्य  हो चुका है। अगले कुछ दिनों में ही कार्य पूर्ण हो जाएगा।

गोपालपुर में हो रहे कटानरोधी कार्य की प्रगति ठीक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस गति से कार्य हुआ तो निर्धारित समय सीमा में पूरा नहीं हो पाएगा। इसलिए मजदूर बढ़ाकर कार्य की रफ्तार बढ़ाई जाए। इस दौरान एसडीएम बैरिया आत्रेय मिश्र, जेई अमर नाथ वर्मा आदि थे।

विजयीपुर रेगुलेटर के निर्माण का लिया जायजा

जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने मंगलवार को बलिया शहर में कटहल नाले पर बन रहे विजईपुर रेगुलेटर के निर्माण का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी सम्बन्धित सिचाई विभाग के इंजीनियर से ली। कहा कि बरसात का मौसम आने वाला है, लिहाजा जल्द से जल्द जरूरी कार्य पूर्ण कर फाटक लगाकर इसको सक्रिय किया जाए। उन्होंने जलकुम्भी निकालकर नाला सफाई कराने के भी निर्देश दिए।

हरेराम यादव

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल Ballia News : बात-बात में बिगड़ी बात...10 घायल
दोकटी, बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव में रविवार को आई बरात में बाराती घराती दोनों पक्षों में...
ISCE Result 2024 : 10वीं में शिक्षिका पुत्र तेजस तनय बना बलिया टॉपर, पिता है CDO के स्टेनो
बलिया : छात्र की 'चोटी' काटने पर प्रधानाध्यापक समेत दो पर मुकदमा
बलिया : फेफना विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के चुनाव कार्यालय का मंत्री ने किया उद्घाटन
बलिया में किशोरी के साथ दुष्कर्म, बिगड़ी हालत ; युवक और सहेली के खिलाफ मुकदमा दर्ज
ISC Result 2024 : सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया में खुशी लेकर आया परिणाम, 12वीं के छात्रों ने भरी सफलता की शानदार उड़ान
ISCE Result 2024 : शत-प्रतिशत रहा सेक्रेड हार्ट स्कूल बलिया का परिणाम, 10वीं में अक्षत सिंह बनें School Toper