बलिया : ट्यूशन पढने गया छात्र नहीं लौटा घर, तलाश में जुटी पुलिस : आप भी करें सहयोग
Ballia News : हल्दी थाना क्षेत्र के बलिहार निवासी मनबोध प्रजापति का 11 वर्षीय पुत्र राहुल प्रजापति उर्फ गोलू 28 नवम्बर 2023 से लापता है। वह अपने घर से गंगापुर में ट्यूशन पढने गया था, लेकिन अभी तक घर वापस नहीं लौटा। परिजनों ने काफी खोजबीन की, पर कही पता नहीं चल सका। मामले की जानकारी होते ही बलिया पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरु कर दिया है। पुलिस ने गुमशुदा की तलाश से सम्बंधित एक पोस्टर भी जारी किया हैै। पुलिस ने आमजन से अपेक्षा किया हैै कि, अगर किसी बन्धु को गुमशुदा दिखाई दे अथवा उसके बारे में किसी को कोई भी जानकारी मिले सूचित करने का कष्ट करेंगे। इसके लिए पांच मोबाइल नम्बर भी जारी किया गया है।
हुलिया : रंग- गेहुंआ लंबाई : 3 से 3.5 फीट
पहनावा : नीला शर्ट फुल बाजू, हल्का नीला जीन्स पैन्ट, साथ में स्कूल बैग।
सम्पर्क सूत्र :
1- पुलिस अधीक्षक बलिया : 9454400255
2- अपर पुलिस अधीक्षक बलिया : 9454401027
3 : क्षेत्राधिकारी बैरिया : 9454401310
4- SO हल्दी : 9454402998
5 : सोशल मीडिया सेल बलिया : 9454403014
Comments