Ballia News : लव ट्रायंगल में हुई इरफान की हत्या, धोखेबाज प्रेमिका प्रेमी संग गिरफ्तार ; पढ़िये लव स्टोरी में कब और कैसे आया मोड़

Ballia News : लव ट्रायंगल में हुई इरफान की हत्या, धोखेबाज प्रेमिका प्रेमी संग गिरफ्तार ; पढ़िये लव स्टोरी में कब और कैसे आया मोड़

बांसडीह, बलिया : एक रिश्ते में होते हुए भी किसी दूसरे इंसान से बेइंतहा मोहब्बत हो जाए और दिल उसके लिए भी धड़कने लगे तो धोखा देने वाली बात हो जाती है। गत दिनों  बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में इरफान की निर्मम हत्या लव ट्रायंगल में ही हुई थी, जिसका खुलासा करते हुए बलिया पुलिस ने इरफान की धोखेबाज प्रेमिका को उसके नये प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। यही नहीं, पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त खून लगा चाकू व रस्सी भी बरामद किया है।

बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के बकवा गांव में 9 नवंबर को इरफान अली उर्फ पप्पू (22) की गला रेत कर हत्या के बाद प्लास्टिक की बोरी से बांध कर फेंका गया शव खेत में बरामद किया गया था। मृतक के पिता सिराजुद्दीन हुसैन पुत्र अली हुसैन (निवासी : बकवां, बलिया) की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह ने प्रारम्भ की। विवेचना के दौरान मृतक के मोबाइल नम्बर के सीडीआर की विश्लेषण में पुलिस के सामने दो नाम आया और पुलिस ने हत्या में शामिल अभियुक्त भीम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (निवासी यदुवशी नगर पदमिनिया, थाना कृष्णगढ़, जिला आरा भोजपुर बिहार तथा हालमुकाम 08/P/01RAILEND ROAD, थाना सिरामपुर, जिला हुगली, पश्चिम बंगाल) तथा दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह (निवासी : बकवां, थाना बांसडीह, बलिया) को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। 

यहां से शुरू होती है कहानी

पुलिस के मुताबिक, इरफान अली उर्फ पप्पू पुत्र सिराजुद्दीन (निवासी : बंकवा, थाना बांसडीह) व दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह (निवासी : बंकवा, थाना बांसडीह) के बीच आपसी सम्बन्ध था। इस बीच, दीपिका सिंह का कलकत्ता में नौकरी कर रहे अपने पति के पास आना जाना था। कलकत्ता में रहते हुए दीपिका सिंह का सम्बन्ध दूधिये भीम यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव (निवासी : यदुवंशी नगर पदमनिया, थाना कृष्णागढ, जिला आरा भोजपुर बिहार) के साथ सम्बन्ध हो गया। उधर, अशोक सिंह के ड्यूटी पर चले जाने के बाद इरफान अली उर्फ पप्पू दीपिका को फोन किया करता था, जो भीम यादव को नागवार लगता था।

यह भी पढ़े आज बलिया में रहेंगे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, देखें पूरा कार्यक्रम

फिर दीपिका अपने नये प्रेमी भीम के साथ इरफान को रास्ते से हटाने का प्लान बनाये और 31 अक्टूबर 2023 को भीम यादव के साथ कलकत्ता से बंकवा आकर रहने लगे।   इरफान अक्सर दीपिका सिंह को फोन करता रहता था, लेकिन भीम के साथ रहने की वजह से दीपिका ने इरफान का मोबाइल नम्बर ब्लैकलिस्ट में डाल दिया था। 07 नवम्बर 2023 को कलकत्ता जाने के लिए घर से निकल गया और  दीपिका सिंह ने इरफान का नम्बर ब्लैक लिस्ट से हटा दी। उसी समय इरफान का फोन आया और बात करने लगी, तभी भीम का भी फोन आने लगा। दीपिका ने भीम का फोन रिसिव कर काफ्रेंस में बाते होने लगी और बात सुनकर भीम रास्ते से ही वापस बंकवा आ गया।

यह भी पढ़े मिशन शक्ति अभियान : बलिया के परिषदीय स्कूल की अनोखी पहल

पूर्व योजना के अनुसार गांव में आकर इरफान से जरिये दूरभाष वार्ता होने लगी औऱ 8 नवम्बर 2023 की रात्रि में दीपिका सिंह और भीम एक ही कमरे में सोये थे, तभी इरफान सीढी के रास्ते आ गया और दरवाजा खटखटाने लगा। दीपिका ने दरवाजा खोला और भीम चौकी के नीचे सो गया। इरफान अली उर्फ पप्पू जैसे ही कमरे में प्रवेश किया, भीम यादव ने बगल में रखी जूट की रस्सी से इरफान अली का गला दीपिका सिंह की मदद से दबा दिया। इरफान बेहोश होकर जमीन पर  गिर गया, फिर भी जिंदा न बचे इसलिए दोनों ने मिल कर उसका गला रेत दिया और सिर के हिस्से को बोरी में भरकर पास के खेत में फेंककर अभियुक्त भीम यादव मृतक इरफान का मोबाइल व चाकू लेकर चला गया।

यह भी पढ़े Ballia News : शिक्षकों की इन समस्याओं को लेकर बीएसए से मिला प्राथमिक शिक्षक संघ

मोबाइल सीडीआर से खुला राज

घटना के बाद पुलिस ने मृतक की मोबाइल का सीडीआर प्राप्त की। सीडीआर के विश्लेषण व परिस्थिजन्य/तकनीकी एवं अन्य साक्ष्यों से मृतक इरफान एवं दीपिका तथा भीम यादव के आपस में वार्ता के क्रम में दीपिका सिंह व भीम की संलिप्तता पायी गयी। पुलिस ने अभियुक्त भीम यादव को 8/P/1RAILEND ROAD थाना सिरामपुर जिला हुगली पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर न्यायालय एजीजेम सिरामपुर हुगली पश्चिम बंगाल से तीन दिन का ट्रांजिट रिमाण्ड ली। इस दौरान पूछताछ के बाद अभियुक्ता दीपिका सिंह पत्नी अशोक सिंह (निवासी ग्राम बंकवा, थाना बांसडीह) को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 

पुलिस टीम

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बांसडीह प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र प्रसाद सिंह, सर्विलांस सेल बलिया के हेड कां. रोहित यादव, जसबीर सिंह व कां. विकास कुमार तथा बांसडीह कोतवाली के कां. धीरज मौर्या व जय प्रकाश यादव शामिल रहे। 

रोहित सिंह मिथिलेश/विजय कुमार गुप्ता

Post Comments

Comments

Latest News

Murder In Ballia : बलिया में लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, सामने आई ये वजह Murder In Ballia : बलिया में लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या, सामने आई ये वजह
Ballia News : रेवती थाना क्षेत्र के मूनछपरा गांव में बुधवार की देर शाम लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला...
Aaj Ka Rashifal : जानिएं आपके लिए कैसा रहेगा 10 अक्टूबर, पढ़ें दैनिक राशिफल
पुलिस के सामने पिट गए बीजेपी विधायक योगेश वर्मा, Video वायरल
बलिया : जिन्दगी की जंग हार गई प्रभारी प्रधानाध्यापिका, शिक्षा जगत स्तब्ध
बलिया : युवती को छत से धक्का देने वाला युवक गिरफ्तार
बलिया में ऐसा एक्सीडेंट... सुनकर दंग रह गये लोग
शारदीय नवरात्रि 2024 : अष्टमी और नवमी का व्रत एक ही दिन, जानें कैसे करें व्रत का पारण