चंदौली को पराजित कर भदोही फाईनल में, बलिया से होगा खिताबी मुकाबला 

चंदौली को पराजित कर भदोही फाईनल में, बलिया से होगा खिताबी मुकाबला 

बलिया : लगातार 27वें बार सुभाष स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का दूसरा सेमीफाइनल भदोही और चंदौली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चंदौली ने भदोही को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भदोही की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 162 रन बनाया। उमर ने 37 गेंद पर एक चौका और 8 छक्के की मदद से शानदार 62 रन तथा सुमित ने 17 गेंदों पर अविजित 22 रन का अंशदान करके बड़ा स्कोर करने में कामयाब रहें। एक सामान्य स्कोर के जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी चंदौली की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नही कर पायी और 17.1 ओवरो में 145 रन पर धराशायी हो गई। विकेटों का पतन एक अंतराल पर होता रहा।

IMG-20260129-WA0020

चंदौली की टीम के बल्लेबाज कुछ गैर ज़िम्मेदार शॉट का चयन करना घातक साबित हुआ और हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। उधर, भदोही के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाईनल का टिकट कटा दिया, जहां फाईनल में पहले से स्थान पक्का कर चुकी बलिया से खिताबी मुकाबला होगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भदोही टीम के शानदार 62 रन बनाने पर अमन को बलबीर सिंह द्वारा दिया गया। मैच के दौरान दर्शनीय चौकों व छक्कों की हैट्रिक कई बार लगी, जो दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर किया।

यह भी पढ़े मिलावटखोरों के खिलाफ बलिया डीएम सख्त, मातहतों को दिए अहम निर्देश

इसके पहले विनय जायसवाल चेयरमैन आदर्श नगरपालिका रसड़ा द्वारा फीता काटकर सेमीफाईनल मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामना दी। मैच में निर्णायक की भूमिका में रघुधन प्रसाद व हीरालाल सिंह ने निभाया। स्कोरर की भूमिका में राजीव सिंह जुगनू व सुनील सिंह रहे। मैच के दौरान राजेश सिंह तथा चन्द्रशेखर ने शानदार कमेंट्री करके सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज ताड़ीबड़ागाँव के मैदान में खचाखच भरे दर्शकों में रोमांच भर  दिया। इसमें कमेटी के सदस्यों की सक्रियता रही।   आयोजन सचिव प्रदीप सिंह मुकेश व अध्यक्ष मैनुदीन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

यह भी पढ़े Ballia News : बेटी के छठीआर पर हुईं दुआओं की बारिश

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UGC के नये नियमों पर रोक सुप्रीम कोर्ट ने लगाई UGC के नये नियमों पर रोक
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने उच्च शिक्षण संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने वाली नियमावली 2026 पर अगले आदेश...
चंदौली को पराजित कर भदोही फाईनल में, बलिया से होगा खिताबी मुकाबला 
शिक्षकों और शिक्षामित्रों समेत शिक्षा जगत को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 30 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर
काशी में दिखी बलिया के आशीष की चमक, मिला अभिनव भरत सम्मान
बलिया फर्जी आदेश से जमीन हड़पने का खुला राज, तहसील कर्मी समेत दो पर मुकदमा
बलिया में पुलिया से टकराई बाइक, युवक की मौत
Ballia News : ऑनलाइन हाजिरी में ‘खेल’, रिकवरी का निर्देश