चंदौली को पराजित कर भदोही फाईनल में, बलिया से होगा खिताबी मुकाबला



बलिया : लगातार 27वें बार सुभाष स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित स्व. शिवकुमार सिंह स्मृति राज्य क्रिकेट प्रतियोगिता 2026 का दूसरा सेमीफाइनल भदोही और चंदौली के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चंदौली ने भदोही को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। भदोही की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में बल्लेबाजी करते हुए शानदार 162 रन बनाया। उमर ने 37 गेंद पर एक चौका और 8 छक्के की मदद से शानदार 62 रन तथा सुमित ने 17 गेंदों पर अविजित 22 रन का अंशदान करके बड़ा स्कोर करने में कामयाब रहें। एक सामान्य स्कोर के जवाब मे बल्लेबाजी करने उतरी चंदौली की टीम पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नही कर पायी और 17.1 ओवरो में 145 रन पर धराशायी हो गई। विकेटों का पतन एक अंतराल पर होता रहा।

चंदौली की टीम के बल्लेबाज कुछ गैर ज़िम्मेदार शॉट का चयन करना घातक साबित हुआ और हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। उधर, भदोही के गेंदबाज शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को फाईनल का टिकट कटा दिया, जहां फाईनल में पहले से स्थान पक्का कर चुकी बलिया से खिताबी मुकाबला होगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भदोही टीम के शानदार 62 रन बनाने पर अमन को बलबीर सिंह द्वारा दिया गया। मैच के दौरान दर्शनीय चौकों व छक्कों की हैट्रिक कई बार लगी, जो दर्शकों को ताली बजाने पर मजबूर किया।
इसके पहले विनय जायसवाल चेयरमैन आदर्श नगरपालिका रसड़ा द्वारा फीता काटकर सेमीफाईनल मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हे शुभकामना दी। मैच में निर्णायक की भूमिका में रघुधन प्रसाद व हीरालाल सिंह ने निभाया। स्कोरर की भूमिका में राजीव सिंह जुगनू व सुनील सिंह रहे। मैच के दौरान राजेश सिंह तथा चन्द्रशेखर ने शानदार कमेंट्री करके सुभाष चंद्र बोस इंटर कॉलेज ताड़ीबड़ागाँव के मैदान में खचाखच भरे दर्शकों में रोमांच भर दिया। इसमें कमेटी के सदस्यों की सक्रियता रही। आयोजन सचिव प्रदीप सिंह मुकेश व अध्यक्ष मैनुदीन ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Posts
Post Comments



Comments