Ballia News : ट्रेन से कटकर वृद्घ की मौत, सामने आ रही ये बात
On



बलिया : बिल्थरारोड-किड़िहरापुर रेलखंड पर गुरुवार की शाम कुशहाभांड़ ग्राम के सामने एक वृद्ध ट्रेन के सामने छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। मृतक की पहचान रामअवध (64) निवासी सहिया के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रामअवध दोपहर में भोजन करने के बाद घर से निकले थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मृतक काफी देर तक रेल पटरी पर बैठा हुआ था। इस दौरान गोरखपुर जाने वाली दादर एक्सप्रेस के सामने छलांग लगा दी।

Related Posts
Post Comments
Latest News
08 Nov 2025 18:03:42
बलिया : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, जिसे भव्यता और पारंपरिक स्वरूप...


Comments