मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर में धूमधाम से मना 77वां गणतंत्र दिवस : बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से मोहा मन



बलिया : मन:स्थली एजुकेशन सेन्टर रेवती में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान पूरा स्कूल परिसर देशभक्ति, उत्साह और गर्व के माहौल से सराबोर नजर आया। नर्सरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार नृत्य और प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। यह आयोजन सभी के लिए एक यादगार अनुभव बन गया।

कार्यक्रम में नर्सरी कक्षा के नन्हे-मुन्ने बच्चे आकर्षक का केन्द्र रहे, जिन्होंने अपनी मासूमियत और तालमेल भरे डांस स्टेप्स से दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति के पीछे उनके शिक्षकों की कड़ी मेहनत रही। बच्चों ने मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी की तालियां बटोरीं। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारम्भ संरक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही बच्चों को संदेश दिया। कहा कि 26 जनवरी 1950 के दिन से, हम अपने गणतन्त्र को, संवैधानिक आदर्शों की दिशा में आगे बढ़ा रहे हैं।

प्रबंधक डॉ. अरुण प्रकाश तिवारी ने गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व हमारे अतीत, वर्तमान और भविष्य में देश की दशा और दिशा का अवलोकन करने का अवसर होता है। इसी दिन हम अपनी राष्ट्रीय नियति के निर्माता बने। हमारे संविधान में निहित न्याय, स्वतन्त्रता, समता और बंधुता के आदर्श हमारे गणतन्त्र को परिभाषित करते हैं। प्रधानाचार्य चन्द्र मोहन मिश्रा ने संविधान के प्रति शपथ दिलवाया।




Related Posts
Post Comments



Comments