भक्ति, उल्लास और राष्ट्रचेतना से परिपूर्ण वातावरण में Varenya International School में हुआ विविध कार्यक्रम
On



बलिया : वरेण्य इंटरनेशनल स्कूल, दुबहर (दशरथ मिश्र का छपरा) में बसंत पंचमी तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती श्रद्धा, उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं विधिवत पूजन के साथ किया गया, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी ने माँ सरस्वती को पुष्प अर्पित कर ज्ञान, विद्या एवं सद्बुद्धि की कामना की।
बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्यालय में संगीतमय वातावरण के बीच माँ सरस्वती की वंदना के साथ विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने भावपूर्ण श्रद्धा के साथ सहभागिता करते हुए विद्या, कला एवं संस्कृति के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया। इसके उपरांत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वयं अपने-अपने उद्बोधनों के माध्यम से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन, त्याग, साहस और राष्ट्रभक्ति पर प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया। बच्चों के विचारों में आत्मविश्वास और देशभक्ति की भावना स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय चेतना का विकास होता है। कार्यक्रम श्रद्धा, अनुशासन एवं प्रेरणादायी वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Tags:

Related Posts
Post Comments

Latest News
24 Jan 2026 19:47:20
बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के किर्तुपुर चट्टी पर शुक्रवार की शाम पुरानी रंजिश तथा इंस्टाग्राम पर फ़ोटो स्टोरी लगाने...


Comments