Road Accident in Ballia : कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Ballia News : राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर स्पित फेफना गांधी आश्रम के सामने शनिवार की शाम कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सिंहपुर निवासी आनंद कुमार सिंह (30) पुत्र परमात्मा सिंह शनिवार की शाम किसी काम से फेफना आए थे। घर लौटते समय सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि आनंद गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन निजी वाहन से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने आनंद कुमार सिंह को मृत घोषित कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश

 

Tags:

Post Comments

Comments