बलिया में ट्रैक्टर की टक्कर से पूर्व विधायक के भतीजे की मौत

बलिया में ट्रैक्टर की टक्कर से पूर्व विधायक के भतीजे की मौत

बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के कडसर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से चन्दाडीह गांव निवासी धर्मेंद्र वर्मा (42) पुत्र स्व. हरिशंकर वर्मा की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। धर्मेंद्र बसपा के पूर्व विधायक केदार वर्मा के भतीजा बताये जा रहे है। धर्मेंद्र वर्मा अपने दो बच्चों के साथ बाइक से मालदा जा रहे थे, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि धर्मेंद्र वर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गये, जबकि बाइक पर सवार बच्चे बाल बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और धर्मेंद्र को सीएचसी सीयर पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सक ने मृतक घोषित कर दिया। घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Tags:

Post Comments

Comments