बलिया : सीमा विवाद में उलझ कर रह गई होमगार्ड जवान से हुई लूट !
बैरिया, बलिया : सोनबरसा-दलन छपरा मार्ग पर नागा बाबा की कुटी के समीप 25 अगस्त को होमगार्ड जवान संतोष यादव (निवासी शिवपुर थाना दोकटी) के साथ हुई लूट की घटना के एक पखवाड़े बाद भी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज नहीं किया। इससे अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। उक्त स्थान इस तरह की घटनाओं के लिए कुख्यात हो चुका है और हर बार घटना के बाद दोकटी पुलिस सीमा विवाद का बहाना लेकर कार्रवाई करने से मुकर जाती है।
बता दे कि संतोष यादव बलिया किसी अधिकारी के यहां होमगार्ड के जवान के रूप में नौकरी करते हैं। वहां से घर जाते समय दलन छपरा सोनबरसा मार्ग पर नागा बाबा की कुटी के निकट 25 अगस्त को मोटरसाइकिल सवार आधा दर्जन बदमाशों ने उनसे पन्द्रह हजार रुपये नगद व अन्य सामान हथियार से आतंकित कर लूट लिया था। इस मामले में संतोष यादव द्वारा बैरिया थाने को सूचना दी गई। बैरिया पुलिस ने दोकटी थाने में तहरीर देने को कहा।
दोकटी के तत्कालीन थानाध्यक्ष ने घटनास्थल को बैरिया सीमा क्षेत्र में बता दिया, तब पीड़ित होमगार्ड का जवान क्षेत्राधिकारी बैरिया उस्मान के पास गया। क्षेत्राधिकारी ने दोनों थानों के दरोगा को घटना स्थल पर जाने को कहा। घटनास्थल पर जाकर दोनों थानों के दरोगा लौट आए। लेकिन किसी ने घटना की प्राथमिकी नहीं दर्ज की। तब से परेशान होमगार्ड का जवान न्याय के लिए अधिकारियों का दरवाजा खटखटा रहा है।
वही नागा बाबा की कुटी के पास इससे पहले दोकटी निवासी दवा व्यवसायी शेषनाथ पांडे के साथ लूट की घटना हुई थी। लेकिन शेषनाथ पांडे की प्राथमिकी काफी मशक्कत के बाद दोकटी थाने मे दर्ज हुई। उसके पूर्व आधा दर्जन लूट की घटनाएं इस स्थान पर हो चुकी है। किंतु पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने को गंभीर नहीं है। पुलिस लूट की घटनाओं को सीमा विवाद में उलझाए रखी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ व पुलिस अधीक्षक बलिया से इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments