डीएम के सवाल पर बच्चों ने खोली स्कूल की पोल, बीएसए की जांच में प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षक मिले गायब

डीएम के सवाल पर बच्चों ने खोली स्कूल की पोल, बीएसए की जांच में प्रधानाध्यापक समेत कई शिक्षक मिले गायब

बहराइचः जिलाधिकारी मोनिका रानी ने सोमवार को विकास खण्ड चित्तौरा स्थित परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर और पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा में गंदगी और मेन्यू के अनुसार मिड डे मिल न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। डीएम ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को दोनों स्कूलों का निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्रों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन और परिसर की साफ-सफाई का जायजा लिया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर में डीएम ने परिसर की समुचित साफ-सफाई की कमी और एक शौचालय में ताला लगे होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने शिक्षण स्टाफ को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कक्षा तीन में एक छात्रा से अपने पिता का नाम लिखने को कहा गया, लेकिन वह अपने पिता का नाम नहीं लिख पाई। पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बच्चों से मिड डे मिल के बारे में जानकारी प्राप्त की। बच्चों ने बताया कि आज का मेन्यू रोटी और सोयाबीन बड़ायुक्त दाल सब्जी था, लेकिन इसके स्थान पर सब्जी चावल परोसा गया। फल और दूध के बारे में पूछने पर बच्चों ने बताया कि विद्यालय में फल और दूध का वितरण नहीं हो रहा है। जिलाधिकारी ने इन अव्यवस्थाओं को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर और पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा का विस्तृत निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

शिक्षकों की मनमानी ने बच्चों की पढ़ाई का बंटाधार
विशेश्वरगंज क्षेत्र के बेसिक स्कूलों के शिक्षकों की मनमानी ने बच्चों की पढ़ाई का बंटाधार कर दिया है, जिसका खुलासा सोमवार को बीएसए की ओर से क्षेत्र के कई स्कूलों के किए गए औचक निरीक्षण में हुआ। दो शिक्षक व चार शिक्षामित्र बिना अवकाश के स्कूल से गायब मिले हैं, तो कई शिक्षक बीएसए की मौजूदगी में स्कूल पहुंचे।बीईओ की लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

पयागपुर ब्लॉक क्षेत्र के संविलियन विद्यालय चैसार में प्रधान शिक्षिका प्रभा पांडेय, शिक्षिका गीता गुप्ता व शिक्षामित्र ऊषा सिंह बिना अवकाश गायब मिली।विशेश्वरगंज के पंडितपुरवा प्राथमिक विद्यालय में सीमा सिंह व प्रियंका सिंह बीएसए की सूचना पर विद्यालय पहुंची। प्राथमिक विद्यालय गांगूदेवर में शिक्षामित्र संजू सिह भी गायब मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय मनिकापुर में शिक्षामित्र नीरज गुप्ता व शिवकुमार बिना छुट्टी स्कूल नहीं आए। सभी लापरवाह शिक्षकों से तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया गया। इसके बाद शासन स्तर से कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट भेजने की चेतावनी दी गई है। बीएसए आशीष कुमार सिंह ने बताया कि पूरे विशेश्वरगंज ब्लॉक शिक्षा समेत योजनाओं के क्रियान्वयन में मानक पर खरा नहीं उतरा है। बीईओ को सख्त चेतावनी दी गई है। इसके बाद कार्रवाई को संस्तुति की जाएगी।

Post Comments

Comments

Latest News

पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान पीएम Modi के जन्मदिन पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल ने किया महादान
Ballia News : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर प्रारम्भ हो रहें सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत पूर्व मंत्री आनन्द स्वरूप...
बलिया में प्रभारी मंत्री ने किया 'स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ
बलिया में सुभासपा ने फूंका AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली का पुतला, पार्टी नेता शिवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया ये ऐलान
बलिया में स्कूल से घर लौट रहे किशोर के लिए काल बना बाढ़ का पानी
Road Accident in Ballia : बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल
पति ने पत्नी की कराई प्रेमी से शादी, पूरी तरह फिल्मी है ये कहानी
बलिया में बाइकों की भीषण टक्कर, सिपाही की दर्दनाक मौत