वतन लौटी प्यार के लिए पाकिस्तान गई अंजू, सामने आई ये वजह
नई दिल्ली : पहले भारत से पाकिस्तान पहुंची। फिर शादीशुदा होने के बावजूद पाकिस्तानी युवक से राजस्थान की अंजू ने निकाह कर लिया। अब 4 महीने बाद अंजू हिंदुस्तान लौट आई हैं। वो बुधवार को वाघा बॉर्डर पहुंचीं। साथ में पाकिस्तानी शौहर नसरुल्लाह भी था, लेकिन वाघा बॉर्डर से अंजू को पहले आईबी और पंजाब पुलिस अपने साथ लेकर गई। वहां उनसे पूछताछ की गई। अंजू ने उन्हें भारत वापसी की वजह बताई। फिर अमृतसर से अंजू दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं हैं।
यहां से वो अपने पिता के घर यानि मध्य प्रदेश के ग्वालियर जाएंगी। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही अंजू ने कहा कि मैं सभी सवालों का जवाब दूंगी, लेकिन अभी नहीं। अंजू ने आईबी और पंजाब पुलिस को घर वापसी की वजह बता दी है। बताया कि वो यहां अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेंगी। साथ ही बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेंगी।
फिलहाल अंजू दिल्ली में हैं। यहां से वह ग्वालियर के लिए रवाना होंगी। भारत पहुंचते ही अंजू ने मीडिया के सामने पाकिस्तान की जमकर तारीफ की। कहा कि वहां की मेहमाननवाजी बहुत अच्छी रही. भारत लौटकर भी काफी खुश हूं। इसके अलावा अंजू ने इसका कोई जवाब नहीं दिया कि वो कब तक भारत में रहेंगी।
Comments