महिला सिपाही के बेटे की निर्मम हत्या, LIVE मर्डर कैमरे में कैद
बिहार खबर : बिहार के नवादा जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला सिपाही के इकलौते बेटे युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह हादसा नवादा से करीब केएलएस कॉलेज के पास हुआ। मृतक की पहचान राहुल कुमार के रूप में की गई, जो शहर के शिवनगर के पोस्टमॉर्टम रोड इलाके में रहने वाले बासुदेव साव का बेटा था। उनकी मां, गया देवी, मुंगेर जेल में कांस्टेबल के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत है।
आंखों में डाला मिर्ची पाउडर, फिर चाकू से गोद डाला
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के वक्त केएलएस कॉलेज का छात्र राहुल कॉलेज परिसर से नवादा की ओर पैदल जा रहा था। वह सड़क के किनारे एक पेड़ के पास पहुंचा, तभी चेहरे पर कपड़ा लपेटे हमलावर ने पीछे से पॉलिथीन बैग से पिसी हुई मिर्च राहुल की आंखों में फेंक दी। इसके बाद उसके पेट और अन्य हिस्सों पर लगभग 20-25 बार चाकू से वार किया। युवक की मौत की पुष्टि करने के बाद, अपराधी गांधी नगर इलाके की ओर चला गया। सूचना मिलने पर नगर थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
बिहार के नवादा में दिनदहाड़े हुई महिला सिपाही के बेटे की निर्मम हत्या
— Privesh Pandey (@priveshpandey) December 9, 2023
अपराधी ने 30 बार युवक को चाकू से गोदा
पूरी घटना सीसीटीवी में कैद pic.twitter.com/oxcfuIairW
घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में हमलावर की हरकतें कैद हो गई हैं। बताया गया है कि हमलावर पूर्व से पेड़ के पास खड़ा था। युवक के आने पर उसने पॉलिथीन बैग से पिसी हुई मिर्च राहुल की आंखों में फेंक दी, जिससे उसे तेज जलन होने लगी। उसी क्षण, हमलावर ने उस पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया।
छठ की छुट्टी में घर आया था राहुल
युवक के गिरने के बाद हमलावर ने उसकी मौत की पुष्टि करने के लिए उसकी नब्ज जांची और फिर शांति से चला गया। हैरानी की बात यह है कि किसी भी राहगीर ने हस्तक्षेप नहीं किया और न ही किसी ने पुलिस को सूचित किया। परिजनों के मुताबिक, मृतक वाराणसी के बीएचयू में डिग्री की पढ़ाई कर रहा था। छठ पर्व के दौरान उनके बुलावे पर वह घर लौटा था। चर्चा है कि घटना से ठीक पहले युवक के पास एक फोन आया था, जिसके बाद वह घर से निकल गया।
एएसपी अजय प्रसाद ने कहा कि स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर, अपराधी की उम्र लगभग 35-40 वर्ष होने का अनुमान है, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है। हत्या के पीछे का मकसद अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस अपराधी की पहचान करने और उसे पकड़ने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है। एसपी अंबरीश राहुल ने बताया कि उन्हें एक युवक की हत्या की सूचना मिली और उन्होंने तुरंत एक टीम को घटनास्थल के लिए रवाना किया. सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साधनों की मदद से जांच शुरू हो गई है।
तमाशबीन बने रहे लोग
केएलएस कॉलेज, जहां बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा चल रही थी। परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों और अभिभावकों की बड़ी भीड़ थी। जबकि हमलावर ने राहुल पर चाकू से हमला करना जारी रखा, मदद के लिए उसकी पुकार अनसुनी हो गई, क्योंकि आसपास खड़े लोग देखते रहे। पुलिस के हस्तक्षेप से बेहोश युवक को बिना किसी के करीब आए ई-रिक्शा पर ले जाया गया। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Comments