हनीट्रैप का अनोखा खेल... महिला वकील और दरोगा समेत चार लोग गिरफ्तार

हनीट्रैप का अनोखा खेल... महिला वकील और दरोगा समेत चार लोग गिरफ्तार

हरियाणा : पलवल के सदर थाना पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक महिला वकील और एएसआई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक डॉक्टर से छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। मामला बामनीखेड़ा-दीघोट मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम के डॉ. बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर सामने आया।

एएसपी आयुष यादव ने बताया कि डॉक्टर को एक महिला का फोन आया। महिला ने खुद को एडवोकेट पूनम राव बताया। उसने डॉक्टर पर नर्सिंग होम में काम करने वाली लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महिला वकील ने डॉक्टर को ओमैक्स सिटी बुलाया। वहां उसने डॉक्टर को अपनी गाड़ी में बिठाकर 10 लाख रुपए की मांग की। धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा देंगे और सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे। बातचीत में रकम सात लाख रुपए तय हुई।

डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत सदर थाना प्रभारी एएसपी आयुष यादव से की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 6.5 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से हस्ताक्षर किए गए नोट भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। डॉक्टर ने सदर थाना पुलिस इंचार्ज आईपीएस आयुष यादव को इस बारे में पूरी जानकारी दी। जिसके बाद इस बात को एसपी चंद्र मोहन के संज्ञान में लाया गया तो एसपी ने गठित की। टीम ने छह लाख रुपए के नोट हस्ताक्षर करने के बाद नंबर नोट कर लिए। उसके बाद पुलिस ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को रुपए देने के लिए एडवोकेट पूनम के घर भेज दिया। डॉक्टर ने छह लाख रुपए दिए तो एक लाख रुपए की और मांग की।

यह भी पढ़े बलिया को मिली राष्ट्रीय विद्यालयी कुश्ती की मेजबानी

डॉक्टर ने 60 हजार रुपए फोन-पे से दे दिए और 40 हजार रुपए बाद में देने की बात कही। डॉक्टर ने रुपये देकर बाहर निकलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी एडवोकेट पूनम राव को पकड़ लिया। एडवोकेट के कमरे में नोट गिन रहे एएसआई नेतराम को भी गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाली लड़की व उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए एएसआई नेतराम की ड्यूटी 112 नंबर ईआरवी पर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चल रही थी।

यह भी पढ़े Video : बलिया में लक्ष्मी पूजा के दौरान प्रधान और पूर्व प्रधान पक्ष में जमकर मारपीट, पांच गिरफ्तार, पुलिस तैनात

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप नींद ने मौत में बदली रात : बंद कमरे में चार युवकों का शव मिलने से हड़कंप
Kanpur News :  उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां फैक्टरी के कमरे...
नाले में मिला सूचना विभाग के डिप्टी डायरेक्टर का शव
BALLIA BREAKING : ददरी मेला में 20 नवम्बर को कॉमेडी नाइट्स, जरूर आइएं
Ballia News : एससी-एसटी एक्ट में दो अभियुक्तों को तीन-तीन साल कारावास, अर्थदंड भी लगा
20 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना गुरुवार, पढ़ें आज का राशिफल
हैंडबॉल नेशनल में फील्ड ऑफिसर होंगी बलिया की यह शिक्षिका 
बलिया में दर्दनाक हादसा : अंतिम संस्कार में शामिल होने आया युवक गंगा में डूबा