हनीट्रैप का अनोखा खेल... महिला वकील और दरोगा समेत चार लोग गिरफ्तार

हनीट्रैप का अनोखा खेल... महिला वकील और दरोगा समेत चार लोग गिरफ्तार

हरियाणा : पलवल के सदर थाना पुलिस ने हनीट्रैप मामले में एक महिला वकील और एएसआई सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी एक डॉक्टर से छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। मामला बामनीखेड़ा-दीघोट मार्ग स्थित एक नर्सिंग होम के डॉ. बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर सामने आया।

एएसपी आयुष यादव ने बताया कि डॉक्टर को एक महिला का फोन आया। महिला ने खुद को एडवोकेट पूनम राव बताया। उसने डॉक्टर पर नर्सिंग होम में काम करने वाली लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाया। महिला वकील ने डॉक्टर को ओमैक्स सिटी बुलाया। वहां उसने डॉक्टर को अपनी गाड़ी में बिठाकर 10 लाख रुपए की मांग की। धमकी दी कि पैसे नहीं देने पर छेड़छाड़ का केस दर्ज करवा देंगे और सोशल मीडिया पर बदनाम कर देंगे। बातचीत में रकम सात लाख रुपए तय हुई।

डॉक्टर ने इस मामले की शिकायत सदर थाना प्रभारी एएसपी आयुष यादव से की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को 6.5 लाख रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मौके से हस्ताक्षर किए गए नोट भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। डॉक्टर ने सदर थाना पुलिस इंचार्ज आईपीएस आयुष यादव को इस बारे में पूरी जानकारी दी। जिसके बाद इस बात को एसपी चंद्र मोहन के संज्ञान में लाया गया तो एसपी ने गठित की। टीम ने छह लाख रुपए के नोट हस्ताक्षर करने के बाद नंबर नोट कर लिए। उसके बाद पुलिस ने डॉक्टर और उनकी पत्नी को रुपए देने के लिए एडवोकेट पूनम के घर भेज दिया। डॉक्टर ने छह लाख रुपए दिए तो एक लाख रुपए की और मांग की।

यह भी पढ़े बलिया में Encounter : मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली, 25 हजारी हैं सतीश

डॉक्टर ने 60 हजार रुपए फोन-पे से दे दिए और 40 हजार रुपए बाद में देने की बात कही। डॉक्टर ने रुपये देकर बाहर निकलते ही पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपी एडवोकेट पूनम राव को पकड़ लिया। एडवोकेट के कमरे में नोट गिन रहे एएसआई नेतराम को भी गिरफ्तार किया गया। बाद में पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाली लड़की व उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए एएसआई नेतराम की ड्यूटी 112 नंबर ईआरवी पर केएमपी एक्सप्रेस-वे पर चल रही थी।

यह भी पढ़े बलिया में महिला को टक्कर मार पलटी तेज रफ्तार बाइक, बालिका समेत दो की मौत, दम्पती रेफर

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान सेवा मुक्त शिक्षामित्र का बलिया में भव्य सम्मान
Ballia News : 60 वर्ष की उम्र पूरा करने वाले शिक्षामित्र वीरेंद्र चौधरी (प्राथमिक विद्यालय रेपुरा नंबर एक) का सम्मान...
बीआरसी गये सहायक अध्यापक पर मौत बनकर गिरी सूखे पेड़ की टहनी
Ballia News : बीएसए की सख्ती पर एक्शन में बीईओ, 6 अमान्य स्कूलों पर जड़ा ताला
Ballia News : स्कूल में हाजिरी को लेकर प्रधानाध्यापक और शिक्षिकाओं में विवाद, बुलानी पड़ी पुलिस
18 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री जी से जानिएं आज का राशिफल
Road Accident in Ballia : बाइकों की सीधी टक्कर में युवक की मौत, तीन रेफर
शिक्षा है अनमोल रतन-पढ़ने का करो जतन : बलिया के इस ग्राम सभा में स्कूल चलो रैली का शानदार आगाज