बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो तस्कर गिरफ्तार ; शराब दुकान के सेल्समैन पर भी मुकदमा
बैरिया, बलिया : दोकटी पुलिस ने मंगलवार को बिहार सीमावर्ती कृष्णा नगर ढाले से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शराब लदी एक ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया गया है। एक तस्कर भागने मे सफल रहा। चार शराब तस्करों के खिलाफ पुलिस ने मामला पंजीकृत करते हुए दो को चालान न्यायालय कर दिया है।
Also Read : प्रेमिका से बातचीत कर रहा था पति, पत्नी ने विरोध किया तो कर दिया यह कांड
थानाध्यक्ष मदन पटेल ने बताया कि पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में देखभाल, तलाश वांछित व वाहन चेकिंग के तहत कृष्णानगर ढाला पर मौजूद था। इसी बीच, मुखबिर ने सूचना दिया कि जीन बाबा की तरफ से तीन व्यक्ति एक ट्रैक्टर ट्राली में अवैध अंग्रेजी शराब लेकर कृष्णानगर ढाला पर पहुंचने वाले है। कुछ समय बाद एक ट्रैक्टर ट्राली आता दिखाई दिया। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रैक्टर पर सवार एक व्यक्ति कूदकर भाग गया, जबकि दो व्यक्तियों को पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर कृष्णानगर ढाला के पास ही पकड़ लिया गया।
ट्रैक्टर चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम अमन राजभर पुत्र अमरजीत राजभर (निवासी चिन्तामणिपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया) तथा दूसरे ने अपना नाम दीपक कुमार सिंह पुत्र संजय कुमार सिंह (निवासी जाम थाना रसडा, बलिया) बताया। भागे हुए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसका नाम बृजेश कुमार यादव पुत्र दीन दयाल यादव (निवासी मोकलपुर थाना रसड़ा, बलिया) बताया।
पकड़े गये ट्रैक्टर ट्राली से 30 पेटी में 1440 अवैध फ्रूटी पाउच 8 पीएम स्पेशल ब्रान्ड आफ इस्काच एण्ड इण्डियन ग्रीन विस्की 180 एमएल कुल 259.2 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। धारा 60/63/72 आबाकारी। अधिनियम के तहत तीनों आरोपियो के अलावा बासंडीह के सेल्स मैन खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार दो आरोपियों को चालान न्यायालय किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मदन पटेल, उप निरीक्षक जय प्रकाश, कां. अमित कुमार, अंकित यादव व रिंकू गुप्ता शामिल रहे।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments