स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 : बलिया में चमका रेवती, देख लें अन्य नगर पालिका और नगर पंचायतों की रैंक




रेवती, बलिया। भारत सरकार द्वारा नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष सभी नगरीय निकायों के मध्य कराएं जाने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतिस्पर्धा में विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर पंचायत रेवती द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जनपद का मान बढ़ाया गया है।
इस संबंध में नगर पंचायत रेवती के अधिशासी अधिकारी मृदुल कुमार सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि नगर पंचायत रेवती को 25 से 50 हजार की जनसंख्या में राष्ट्रीय स्तर (नार्थ जोन) पर 199 निकायों में 32वां तथा राज्य स्तर पर 135 निकायों में 13वां स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि नगर पंचायत बैरिया को 111वां एवं 66वां तथा नगर पालिका परिषद रसड़ा को 173वां एवं 118वां स्थान प्राप्त हुआ है।
साथ ही 15 से 25 हजार की जनसंख्या में राष्ट्रीय स्तर (नार्थ जोन) पर 284 निकायों तथा राज्य स्तर पर 177 निकायों में जनपद बलिया के अन्य नगर पंचायतों क्रमश: बेल्थरा रोड को 90वाँ एवं 39वां, सहतवार को 109वां एवं 51वां, सिकंदरपुर को 119वां एवं 59वां, बांसडीह को 136वां एवं 74वां, मनियर को 224वां एवं 149वां तथा चितबड़ागांव को 240वां एवं 164वां स्थान प्राप्त हुआ है। वहीं नगर पालिका परिषद बलिया को 1 लाख से 10 लाख तक की जनसंख्या में राष्ट्रीय स्तर (नार्थ जोन) पर 382 निकायों में 200वां तथा राज्य स्तर पर 56 निकायों में 33वां स्थान प्राप्त हुआ है। श्री सिंह ने बताया कि उक्त सर्वेक्षण भारत सरकार द्वारा नियुक्त सर्वेक्षणकर्ता द्वारा निकाय में प्रवास कर साफ-सफाई व्यवस्था आदि का निरीक्षण तथा नागरिकों से फीड बैक लिया जाता है।


Comments