बलिया : मछली के लिए युवक को मारी गोली, गांव में तनाव ; पुलिस मुस्तैद
On




सिकंदरपुर, बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के कठौड़ा गांव में बात-बात में चली गोली से एक युवक जमीन पर गिरकर तड़पने लगा। आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पुलिस चौकन्ना है।
बताया जा रहा है कि मछली मारने को लेकर दो पक्षों में शुक्रवार को तकझक हो गई। बात इतनी आगे बढ़ी कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के प्रदीप राय उर्फ शेरू राय (26) को गोली मार दी। घायल शेरू को आसपास के लोगों ने CHC लाया, जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे वाराणसी के लिये रेफर कर दिया। उधर, घटना सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक के अलावा क्षेत्राधिकारी व थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। अपर पुलिस अधीक्षक में मामले में त्वरित कार्रवाई के लिए थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।
रमेश जायसवाल
Tags: Ballia News

Related Posts
Post Comments

Latest News
27 Nov 2025 22:40:05
बलिया : शहर से सरे अगरसंडा स्थित सनबीम स्कूल अपने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव जाना जाता है।...



Comments