10वीं और 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी : बलिया में ब्लाकवार होगी सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती, देखें डिटेल्स

10वीं और 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी : बलिया में ब्लाकवार होगी सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्ती, देखें डिटेल्स

बलिया। जिला मजिस्ट्रेट सौम्या अग्रवाल ने बताया है कि जनपद के सभी विकास खण्ड मुख्यालयों में एसआईएस इंडिया लि0 के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लि. भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है, जो सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशो में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। 

शिविर का आयोजन कोविड-19 के प्राविधानो के तहत सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाना होगा। विकास खण्ड मुख्यालयो पर तिथिवार आयोजित शिविर के पूर्ण विवरण के अनुसार निधारित कीें गई है जिसमें 02 दिसंबर को ब्लॉक बांसडीह और चिलकहर में, 03 दिसंबर को ब्लाक पंदह और सीयर में, 04 दिसंबर को ब्लॉक बेलहरी और दुबहड़ में, 05 दिसंबर को ब्लॉक रसड़ा और सोहाव में, 06 दिसंबर को ब्लॉक बेरुआरबारी और गड़वार में, 07 दिसंबर को ब्लॉक रेवती और बैरिया में, 08 दिसंबर को हनुमानगंज और मनियर में, 

09 दिसंबर को ब्लॉक नगरा और नवानगर, 10 दिसंबर को मुरली छपरा और नवानगर में, 11 दिसंबर को ब्लॉक मुरली छपरा में शिविर के आयोजन की तिथि निर्धारित की गयी है। साथ ही किसी ब्लॉक के अभ्यर्थी किसी भी ब्लॉक में भर्ती देख सकते हैं। भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा सैनिक एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच, वजन 56 से ज्यादा 90 से कम, योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए, जहां सुरक्षा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास होना जरूरी है। जिसके लिए उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवको को उक्त निर्धारित तिथिया अपनी सुविधानुसार संबंधित ब्लाको में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते है, जिसमे एक दिन में दो ब्लॉक का शिविर आयोजन किया गया है, जिसमें तिथिवार और जगह निर्धारित कर दिया गया है। जिसमें चयनित अभ्यर्थियो का पंजीकरण करने के लिए 350 रूपये जमा करना होगा।

यह भी पढ़े बलिया की दो खबरे : वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, जिला अस्पताल में...

पंजीकृत चयनियत अभ्यर्थियो को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए जौनपुर भेजा जायेगा, जहाँ प्रत्येक चयनित एवं इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण के दौरान एक माह प्रशिक्षण के उपरान्त उन्हें तैनाती स्थलो पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जायेगा। जहाँ नौकरी के दौरान पीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी, इन्स्युरेन्स, पेंशन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा 65 वर्ष तक स्थाई नौकरी, सलाना वेतनवृद्धि, समय समय पदोन्नति एवं राज्य सरकार के न्यूनतम वेतन अधिनियम के तहत वेतन का भुगतान किया जाता है। विशेष जानकारी के लिए संस्था के अधिकृत वेबसाइट http://www.ssciindia.com/ को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़े Ballia News : 30 फीट गहरे गड्ढे में बाइक के साथ गिरा युवक, ऑन द स्पॉट मौत

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

 Ballia News : इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुर्जुग Ballia News : इस वजह से आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए भटक रहे बुर्जुग
बैरिया, बलिया : सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत के तहत आयुष्मान कार्ड सत्तर साल की आयु पूरा कर चुके...
बलिया डीएम ने लिया निर्माणाधीन बस डिपो का जायजा, दिये यह निर्देश
Ballia News : रेलवे ओवर ब्रिज पर 10 घंटे पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा यातायात, जानिएं वजह
टू-लेन सड़क का भूमि पूजन कर डॉ. विपुलेन्द्र प्रताप सिंह बोले - 'बलिया को मिल रहा पूर्व सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के प्रयास...'
Indian Railway : इन तिथियों में परिवर्तित रूट से चलेगी ये ट्रेनें
बलिया : सास की डांट से क्षुब्ध महिला ने जहर खाकर दी जान, सामने आ रही ये बड़ी वजह
Ballia News : राजेश हत्याकांड में सात गिरफ्तार, बाल अपचारी भी शामिल