बलिया में चार SI का बदला कार्यक्षेत्र, मुख्य आरक्षी समेत 6 सिपाही लाइनहाजिर

बलिया में चार SI का बदला कार्यक्षेत्र, मुख्य आरक्षी समेत 6 सिपाही लाइनहाजिर


बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने चार उप निरीक्षकों का जहां क्षेत्र परिवर्तन किया है, वहीं छः सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है। निलंबित सिपाहियों में पांच उभांव थाने के है, जबकि एक रसड़ा कोतवाली का। एक साथ उभांव थाने के पांच सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई को देवरिया के मईल थाना पुलिस द्वारा बलिया के एक लाइनहाजिर सिपाही की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्दी थाने पर तैनात उनि राघवराम यादव को उभांव, प्रभारी चौकी कोरंटाडीह गणेश पांडेय को खेजुरी, सुखपुरा पर तैनात उनि मदन लाल पटेल को नरही तथा नरही थाने पर तैनात दिनेश कुमार पाठक को  प्रभारी चौकी कोरंटाडीह भेजा गया है। वहीं, उभांव थाने के मुख्य आरक्षी रामाश्रय यादव, सिपाही दीनानाथ यादव, गांधी यादव, रणजीत यादव व हरिओम साहनी तथा रसड़ा कोतवाली पर तैनात सिपाही सुनील सरोज को लाइनहाजिर किया गया है। 

सोमवार को गिरफ्तार हुआ था एक सिपाही

गौरतलब हो कि उभांव थाने पर तैनात लाइन हाजिर सिपाही दीपनारायण पासवान को गोवंश तस्करी के मामले में मईल थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। लगभग एक माह पहले भी उक्त सिपाही व अन्य  द्वारा पशुओं से लदे ट्रक को मोटी रकम लेकर छोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया था। आखिर एक सिपाही बिना थाने की संलिप्तता से इतनी आसानी से कैसे गोवंशियों से भरी दो ट्रक थाना सीमा से बाहर ले जाने में सफल रहा, जबकि उस रास्ते पर थाना के अलावा तुर्तीपार चेकपोस्ट से उसे गुजरना पड़ा था। गो तस्करी में मईल पुलिस द्वारा अन्य तस्करों के साथ गिरफ्तार सिपाही जिसे एक महिला से वसूली करने व मारने पीटने का वीडियो वायरल होने  के मामले में लाइन हाजिर बताया जा रहा है, लेकिन वह जिले पर मोबाइल ड्यूटी के बाद उभांव थाना पर रह रहा था। किसी भी वाहन को थाना क्षेत्र की सीमा पार करने के पहले थाना भवन व तुर्तीपार पुलिस चेकपोस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में उभांव थाना पुलिस की बगैर संलिप्तता गोवंशियों से भरे दो वाहनों का आसानी से सीमा पार कर जाना, किसी के गले नहीं उतर रहा था।   

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में स्कूल से घर जाने को तैयार शिक्षक पर मौत बनकर गिरा हाईटेंशन तार, मचा हाहाकार बलिया में स्कूल से घर जाने को तैयार शिक्षक पर मौत बनकर गिरा हाईटेंशन तार, मचा हाहाकार
Ballia News : नरही थाना क्षेत्र अंतर्गत भरौली गोलम्बर से सटे रामगढ़ मार्ग पर स्थित माइटेक कान्वेंट पब्लिक स्कूल में...
Ballia News : बाइक में टच कर गया टेंपो, चालक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा ; बचाव करने वाले युवक की हत्या
बलिया में 16 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला और वितरित होगा नियुक्ति पत्र 
बलिया में 8 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म, दोषी को 25 वर्ष का सश्रम कारावास
बलिया में 25 हजारी बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, देखें Video
14 October 2025 Ka Rashifal : क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें आज का राशिफल
बलिया फोक फेस्टिवल में इन कलाकारों ने बिखेरा फन का जादू, भोजपुरी ने घोली मिठास