बलिया में चार SI का बदला कार्यक्षेत्र, मुख्य आरक्षी समेत 6 सिपाही लाइनहाजिर

बलिया में चार SI का बदला कार्यक्षेत्र, मुख्य आरक्षी समेत 6 सिपाही लाइनहाजिर


बलिया। पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ ने चार उप निरीक्षकों का जहां क्षेत्र परिवर्तन किया है, वहीं छः सिपाहियों को लाइनहाजिर कर दिया है। निलंबित सिपाहियों में पांच उभांव थाने के है, जबकि एक रसड़ा कोतवाली का। एक साथ उभांव थाने के पांच सिपाहियों के खिलाफ कार्रवाई को देवरिया के मईल थाना पुलिस द्वारा बलिया के एक लाइनहाजिर सिपाही की गिरफ्तारी से जोड़कर देखा जा रहा है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्दी थाने पर तैनात उनि राघवराम यादव को उभांव, प्रभारी चौकी कोरंटाडीह गणेश पांडेय को खेजुरी, सुखपुरा पर तैनात उनि मदन लाल पटेल को नरही तथा नरही थाने पर तैनात दिनेश कुमार पाठक को  प्रभारी चौकी कोरंटाडीह भेजा गया है। वहीं, उभांव थाने के मुख्य आरक्षी रामाश्रय यादव, सिपाही दीनानाथ यादव, गांधी यादव, रणजीत यादव व हरिओम साहनी तथा रसड़ा कोतवाली पर तैनात सिपाही सुनील सरोज को लाइनहाजिर किया गया है। 

यह भी पढ़े बलिया : गंगा नदी में पार्कोपाईन पिलर से टकराकर दो हिस्सों में बंटी नाव, तीन शिक्षक समेत सवार थे आधा दर्जन लोग

सोमवार को गिरफ्तार हुआ था एक सिपाही

यह भी पढ़े बलिया : ट्रेन पर चढ़ते समय गिरने से कटा व्यापारी का दोनों पैर, रेलवे के खिलाफ स्टेशन पर प्रदर्शन

गौरतलब हो कि उभांव थाने पर तैनात लाइन हाजिर सिपाही दीपनारायण पासवान को गोवंश तस्करी के मामले में मईल थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। लगभग एक माह पहले भी उक्त सिपाही व अन्य  द्वारा पशुओं से लदे ट्रक को मोटी रकम लेकर छोड़े जाने का मामला प्रकाश में आया था। आखिर एक सिपाही बिना थाने की संलिप्तता से इतनी आसानी से कैसे गोवंशियों से भरी दो ट्रक थाना सीमा से बाहर ले जाने में सफल रहा, जबकि उस रास्ते पर थाना के अलावा तुर्तीपार चेकपोस्ट से उसे गुजरना पड़ा था। गो तस्करी में मईल पुलिस द्वारा अन्य तस्करों के साथ गिरफ्तार सिपाही जिसे एक महिला से वसूली करने व मारने पीटने का वीडियो वायरल होने  के मामले में लाइन हाजिर बताया जा रहा है, लेकिन वह जिले पर मोबाइल ड्यूटी के बाद उभांव थाना पर रह रहा था। किसी भी वाहन को थाना क्षेत्र की सीमा पार करने के पहले थाना भवन व तुर्तीपार पुलिस चेकपोस्ट से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में उभांव थाना पुलिस की बगैर संलिप्तता गोवंशियों से भरे दो वाहनों का आसानी से सीमा पार कर जाना, किसी के गले नहीं उतर रहा था।   

यह भी पढ़े बलिया में सड़क किनारे गड्ढे में मिला शव, मचा हड़कम्प

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, वाराणसी रेफर ; देखें Video बलिया : मंदिर से प्रसाद लेकर लौट रहे युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, वाराणसी रेफर ; देखें Video
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपायल गांव में रविवार की देर रात कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल होकर लौट...
नवादेय विद्यालय की छात्राओं को शास्त्रीय और लोक संगीत की बारीकियां सीखा रही है शिवांगी मिश्रा
बलिया के युवक की बिहार में गोली मारकर हत्या, सुबह ही निकला था घर से
बलिया में महिला के साथ स्कूल प्रबंधक समेत दो ने किया दुष्कर्म का प्रयास
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था देखने पुलिस अधीक्षक के साथ बाइक से निकले DM
बलिया : संगीन आरोप में गिरफ्तार सिपाही सस्पेंड
बलिया की गोल्ड मेडलिस्ट बहनों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के हाथों मिली स्कूटी