प्रधानाध्यापक ने शिक्षक को जमकर पीटा, Video वायरल
On




UP News : हाथरस जिले के एक इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य ने सहायक अध्यापक को पटक-पटक कर पीटा है। मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मारपीट में घायल शिक्षक को साथी शिक्षकों ने उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक का डॉक्टरी परीक्षण कराया। वहीं, पीड़ित शिक्षक ने प्रधानाचार्य पर मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दिया है।

मामला हाथरस जिले के गांव दरियापुर में स्थित साहब सिंह इंटर कॉलेज का है जहां के शिक्षक बृजेश कुमार का केवल इतना दोष था कि उसने अपने एरियर के कागजों पर प्रधानाचार्य से दस्तखत लेना चाहे। आरोप है कि इसी बात से प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता आक्रोशित हो गए और शिक्षक पर भड़क उठे। जब पहले से ही बीमार शिक्षक ने विरोध किया तो आक्रोशित प्रधानाचार्य ने उसके साथ मारपीट कर दी और उन्हें पटक पटक कर पीटा। प्रधानाचार्य की पिटाई से शिक्षक बृजेश के गंभीर चोटें आई है।
घटना के दौरान किसी के द्वारा पुलिस को सूचना दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक बृजेश को 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। पीड़ित द्वारा थाना हाथरस जंक्शन थाने में तहरीर देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इधर, प्रधानाचार्य ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है।


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments