समग्र शिक्षा अभियान के तहत बलिया में परीक्षण शिविर : चयनित 98 दिव्यांग बच्चों को मिलेगा सहायता उपकरण
On




Ballia News : प्रथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत 6 से 14 आयु वर्ग के दिव्यांग बच्चों की परेशानियों को कम करने की दिशा में सहायता उपकरण उपस्कर उपलब्ध कराने के लिए बीआरसी बेलहरी पर परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। एलिम्को कानपुर के सहयोग और समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित परीक्षण शिविर में पंजीकृत 115 बच्चों के सापेक्ष 98 का चयन शाम तीन बजे तक उपकरण उपस्कर के चिन्हित किया गया। चिन्हित बच्चों को 4 दिसम्बर 2023 को उपकरण उपस्कर उपलब्ध कराया जायेगा।

जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि 98 बच्चों में 20 को ट्राई साइकिल, 18 को व्हील चेयर, 16 को सीपी चेयर, 06 को बैशाखी, 32 को श्रवण यंत्र, 04 को ब्रेल कीट, 04 को ब्रेल केन तथा 06 को कैलीपर्श के लिए चयनित किया गया है। इन्हें एल्मिको कानपुर के माध्यम से सहायता उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। खंड शिक्षा अधिकारी बेलहरी राजीव गंगवार ने अभिवावकों से अपील की कि वे एक सशक्त राष्ट्र निर्माण के लिए दिव्यांगों के प्रति सहज स्वभाव, स्नेह शीलता एवं जागरूकता प्रदर्शित करें, ताकि ये बच्चे भी सपने साकार कर सकें।
एल्मिको टीम में डॉ. अमित कुमार (पी एण्ड ओ), डॉ. ज्ञानेन्दु कुमार सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट), अंकित कुमार सिंह (पी एण्ड ओ), ज्ञानेन्द्र यादव (डाटामैन) शामिल रहे। टीम का सहयोग स्पेशल एजुकेटर्स जितेन्द्र कुमार सिंह, कुलदीप शर्मा, प्रभाकर शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, अमरेश सिंह व श्रीमती मंजुलता ने किया।
Tags: Ballia News in Hindi Ballia taza khabar ballia samachar basic education department Ballia latest news ballia live ballia today news ballia latest news in hindi ballia khabar ballia news update Aaz Tak Ballia Purvanchal24 news Purvanchal News Testing camp in Ballia under Samagra Shiksha Abhiyan Selected 98 disabled children will get assistive devices Alimco kanpur


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 06:33:11
वलिया : बेसिक शिक्षा विभाग के 14 हजार से अधिक शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मियों को अप्रैल माह वेतन नहीं मिल...
Comments