विपणन निरीक्षक विनीता तिवारी की पहल दिखा रही रंग, खूब हो रही खरीद
On




चितबड़ागांव, बलिया। विपणन निरीक्षक कार्यालय चितबड़ागांव गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं की खरीद खूब हो रही है। शासन की आनलाइन टोकन ब्यवस्था से केन्द्र पर भीड़ भी नहीं लग रही है।
क्रय केंद्र प्रभारी विपणन निरीक्षक विनीता तिवारी ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन टोकन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है। टोकन में ही किसान के गेहूं के खरीद की तिथि निर्धारित रहती है। ऐसा होने से क्रय केंद्र पर अनावश्यक भीड़ नहीं लग रही है। इससे लॉक डाउन के नियम के अंतर्गत शारीरिक दूरी का पालन करना भी आसान हो रहा है। किसानों को अनावश्यक भाग दौड़ से निजात भी मिल जा रही है।
प्रति दिन अधिकतम 350 क्विंटल गेहूं खरीदा जा सकता है। क्रय केंद्र प्रभारी ने कहा कि जो किसान अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वे किसी भी जन सेवा केंद्र से अपना टोकन प्राप्त कर लें, ताकि उनको टोकन द्वारा खरीद की तिथि ज्ञात हो सके। वे निर्धारित तिथि पर ही अपना गेहूं क्रय केंद्र पर लाएं, ताकि उन्हें कोई असुविधा न हो और शासन के दिशा निर्देशों का पालन कराया जा सके।
अम्बरीश तिवारी 'महादेव'
Tags: बलिया


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 15:35:24
बलिया : गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर स्नान के दौरान एक युवक असंतुलित होकर गहरे पानी में डूब गया।...
Comments