एडीओं ने किया ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण
On




गड़वार(बलिया) । एडीओ पंचायत, गड़वार विनोद कुमार पांडेय ने विकास खंड गड़वार के कई ग्राम सभाओं का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामसभाओं के विकास ,गलियों की साफ सफाई आदि कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की।श्री पांडेय ने बताया कि ग्रामसभा बलेजी और कनैला में कुछ सफाई-कर्मियों को छोड़ दिया जाए तो बहुत सारे सफाई कर्मी बहुत दिन से नदारद मिले।कुछ सफाई कर्मी दो दिन से तो कुछ चार दिन और कुछ हफ़्तों से अनुपस्थित चल रहे हैं।उन्होंने कहा कि इन अनुपस्थित सफाई कर्मियों पर उचित कार्यवाई की जायेगी।
रिपोर्ट प्रशांत कुमार अम्बुज
Tags: गांव जवार


Related Posts
Post Comments
Latest News
11 Jul 2025 23:31:37
बैरिया, बलिया : राजकीय महाविद्यालय बैरिया (सोनबरसा) में इसी शिक्षा सत्र (2025/26) से विज्ञान, कला व वाणिज्य संकाय की पढ़ाई...
Comments