बिल्ली के लिए महिला ने दे दी जान

बिल्ली के लिए महिला ने दे दी जान

West Bengal News : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पालतू बिल्ली को बचाने के चक्कर में एक महिला को अपनी जान से हाथ धोना पड़ गया। ये मामला कोलकाता के टॉलीगंज का है। इलाके के एक अपार्टमेंट बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल पर नैरो कंक्रीट शामियाना में एक पालतू बिल्ली का बच्चा फंस गया था। इस बिल्ली के बच्चे को बचाने की कोशिश कर रही महिला (33) फिसल गई और 8 मंजिल से नीचे गिर गई। नीचे गिरते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान अंजना दास के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, अंजना दास एक महीने पहले ही इस अपार्टमेंट में शिफ्ट हुई थी। ये हादसा सोमवार सुबह का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह 8 बजे के आसपास लेक एवेन्यू रोड पर 2 बिल्डिंग के बीच में अंजना दास 8वीं मंजिल से गिरी, नीचे गिरने की जोरदार आवाज सुनकर तुरंत निवासियों और सुरक्षा गार्ड वहां पहुंचे। जहां उन्होंने खून से लथपथ अंजना दास को देखा।

लोग उन्हें नजदीकी अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस बिल्ली के बच्चे को महिला बचाने की कोशिश कर रही थी, उसे शामियाना से सुरक्षित बचा लिया गया है। मृतक के पड़ोसियों ने कहा कि महिला पिछली शाम से अपने लापता बिल्ली के बच्चे की तलाश कर रही थी, जब उसने शामियाना पर अपनी बिल्ली के बच्चे को फंसा देखा तो उसे बचाने की कोशिश में लग गई। इसी बीच वो 8वीं मंजिल से नीचे गिर गई।

यह भी पढ़े Ballia News : शादी समारोह में शामिल होने आयी महिला की एक्सीडेंट में मौत

बुजुर्ग मां के साथ रहती थी महिला 

यह भी पढ़े हत्या के प्रयास में शामिल दो अभियुक्तों के घर पर नोटिस चस्पा, बलिया पुलिस ने कराई मुनादी

पुलिस के अनुसार, एक निवासी ने बताया कि उसने अंजना को अपने जूते उतारते हुए और छत से शामियाने तक पहुंचने की कोशिश करते हुए देखा था। जिस बिल्ली को उसने डेढ़ महीने पहले गोद लिया था, उसने लगभग हफ्ते भर पहले 3 बच्चों को जन्म दिया। अंजना अपनी बुजुर्ग मां के साथ अपार्टमेंट बिल्डिंग में रहती थी।

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर बलिया में युवक के लिए काल बना सड़क पर सीना ताने ब्रेकर
बलिया : रसड़ा-कासिमाबाद मार्ग स्थित रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के तिराहीपुर के समीप सड़क पर बने ब्रेकर से टकराकर बाइक पलटने...
बलिया का लाल BHU में गोल्ड मेडल से सम्मानित, स्वर्ण और रजत से सुशोभित हुए अभिनव शंकर
बलिया : सीने में दर्द हुआ और थम गई सहायक अध्यापक की सांसे, शोक की लहर
बलिया में छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले शिक्षक पर मुकदमा, ये वही मास्साब है; BSA ने बैठाई जांच
स्कूल जा रही छात्रा की हत्या, शव कंधे पर लेकर गांव की ओर चल पड़ा सिरफिरा; नजारा देख दंग रह गये लोग
अवैध सम्बंधों के शक में पत्नी और बेटे की हत्या कर फंदे पर झूल गया युवक
अब जनवरी में बजेगी शहनाई, क्योंकि...