आज से चलेगी दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू ट्रेन

आज से चलेगी दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू ट्रेन

वाराणसी : रेल यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से वाराणसी मंडल पर दो जोड़ी नई अनारक्षित विशेष मेमू गाड़ियों का संचलन 15 नवम्बर, 2023 से किया जा रहा है। गाड़ी सं. 05462/05461 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी एवं गाड़ी सं-05464/05463 वाराणसी सिटी-जौनपुर-वाराणसी सिटी का संचलन किया जायेगा। मेमू गाड़ियां 08 कोच से चलाई जायेगी तथा इनका अनुरक्षण औड़िहार डेमू शेड में साप्ताहिक किया जायेगा। ये गाड़ियां सप्ताह में 6 दिन संचालित होंगी।

नई मेमू गाड़ी सं. 05462 वाराणसी सिटी-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी सोमवार छोड़कर पूरे सप्ताह वाराणसी सिटी से 09:50 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 10:02 बजे, कादीपुर से 10:12 बजे, राजवारी 10:19 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 10:24 बजे, औड़िहार से 10:35 बजे, सैदपुर भीतरी से 10:44 बजे,तरांव से 10:53 बजे,बसुचक हाल्ट से 11:01 बजे,नन्दगंज से 11:08 बजे, सहेड़ी हाल्ट से 11:15 बजे, आन्कुशपुर से 11:21 बजे छुटकर 11:40 बजे गाजीपुर सिटी पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में नई मेमू गाड़ी सं. 05461 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी रविवार छोड़कर पूरे सप्ताह गाजीपुर सिटी से 15:15 बजे प्रस्थान कर आन्कुशपुर से 15:26 बजे, सहेड़ी हाल्ट से 15:32 बजे, नन्दगंज से 15:39 बजे, बासुचक हाल्ट से 15:46 बजे,तरांव से 15:52 बजे, सैदपुर भीतरी से 16:01 बजे, औड़िहार से 16:20 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 16:27 बजे, राजवारी 16:32 बजे, कादीपुर से 16:39 बजे, सारनाथ से 16:50 बजे छुटकर 17:10 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी।

यह भी पढ़े 5 शिक्षकों की सेवा समाप्त, जानिएं क्यों हुई कार्रवाई ?

इसी प्रकार नई मेमू  गाड़ी सं-05464 वाराणसी सिटी-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी शुक्रवार छोड़कर पूरे सप्ताह वाराणसी सिटी से 10:40 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 10:52 बजे, कादीपुर से 11:02 बजे,राजवारी 11:09 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 11:14 बजे, औड़िहार से 11:35 बजे, फरीदहां हाल्ट से 11:43 बजे,दुधौन्दा हाल्ट से 11:50 बजे,डोभी से 12:00 बजे,केराकत से 12:09 बजे,गंगौली हाल्ट से 12:16 बजे, मुफ्तीगंज से 12:23 बजे तथा यादवेन्द्र नगर हाल्ट से 12:33 बजे छुटकर 13:00 जौनपुर पहुँचेगी ।

यह भी पढ़े प्रधानाध्यापक को पीटने और अन्य शिक्षकों पर रौब गांठने वाला प्रधान प्रतिनिधि गिरफ्तार

वापसी यात्रा में नई मेमू गाड़ी सं. 05463 जौनपुर-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी गुरुवार छोड़कर पूरे सप्ताह जौनपुर से 13:20 बजे प्रस्थान कर यादवेन्द्र नगर हाल्ट से 13:33 बजे, मुफ्तीगंज से 13:43 बजे, गंगौली हाल्ट से 13:51 बजे, केराकत से 13:58 बजे, डोभी से 14:07 बजे, दुधौन्दा हाल्ट से 14:17 बजे, फरीदहा हाल्ट से 14:23 बजे, औड़िहार से 14:45 बजे, सिधौना रामपुर हाल्ट से 14:52 बजे, राजवारी 14:57 बजे, कादीपुर से 15:04 बजे, सारनाथ से 15:14 बजे छुटकर 15:30 बजे वाराणसी सिटी पहुँचेगी। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
बलिया : पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर द्वारा एन्टी रोमियो आपरेशन के तहत मनचलों तथा स्कूल आने जाने वाली बच्चियों पर...
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन