प्रेमिका और उसके पति पर चढ़ा दिया डाला, रेलवे फाटक तोड़ 100 मीटर तक कार घसीटता रहा सिरफिरा आशिक

प्रेमिका और उसके पति पर चढ़ा दिया डाला, रेलवे फाटक तोड़ 100 मीटर तक कार घसीटता रहा सिरफिरा आशिक

लखनऊ : रहीमाबाद में डाला ड्राइवर ने सोमवार रात रेलवे फाटक खुलने के इंतजार में रुकी कार सवार पूर्व प्रेमिका को पति समेत कुचलकर मारने की कोशिश की। आरोपी रेल फाटक तोड़ते हुए पूर्व प्रेमिका की कार को डाले में फंसाकर करीब 100 मीटर घसीट ले गया। हादसे में कार सवार दंपति के अलावा सड़क पर खड़े बाइक सवार पुलिसकर्मी समेत आठ लोग घायल हो गए। चीख पुकार मचने पर ग्रामीण मदद के लिए दौड़े और आरोपी डाला ड्राइवर को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रहीमाबाद के जुगराजगंज निवासी महेंद्र सिंह पत्नी सोनी सिंह, साले मोनू के साथ घर लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे वह रहीमाबाद माल रोड स्थित रेलवे फाटक पर रुके थे। वह फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे, तभी पीछे से ससपन निवासी विनय द्विवेदी ने बेकाबू रफ्तार में डाले से महेंद्र की कार में ठोकर मार दी। टक्कर मारते हुए उसने डाले की रफ्तार बढ़ा दी और दोनों रेल फाटक तोड़ते हुए करीब 100 मीटर तक कार ढकेलता हुआ चला गया।

इस दौरान कार आगे खड़े बाइक सवार सिपाही शिवम सिंह, दिनेश कुमार, पत्नी रूपरानी, बेटी प्रिंसी और स्तुति चोटिल हों गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। सिपाही शिवम के मुताबिक ड्राइवर ने जानबूझ कर कार में टक्कर मारी। उसका इरादा कार सवारों की हत्या करने का था। इंस्पेक्टर अनुभव सिंह ने बताया कि बाइक सवार दिनेश और पत्नी रूपरानी की हालत नाजुक है।

पुलिस के मुताबिक सोनी की शादी से नाराज विनय ने एक नवंबर 2023 को सोनी के पति महेंद्र को फंसाने के लिए खुद के हाथ में गोली मार ली थी। इसमें विनय के भाई अरविंद द्विवेदी ने रहीमाबाद थाने में महेंद्र राणा, उन्नाव के औरास निवासी विकास यादव पर केस दर्ज कराया था। छानबीन में सामने आया था कि महेंद्र को फंसाने के लिए उसने खुद को गोली मारी थी।

यह भी पढ़े बलिया एसपी की बड़ी कार्रवाई : दरोगा लाइनहाजिर, दो हेड कांस्टेबल और एक सिपाही सस्पेंड

क्रासिंग पर भगदड़ मची

यह भी पढ़े Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज

रेलवे फाटक टूटने की आवाज और घायलों की चीख सुनकर ग्रामीण मदद को दौड़ पड़े। गेटमैन ने पुलिस को सूचना दी। भीड़ जुटने पर डाला ड्राइवर विनय द्विवेदी ने भागने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने घेर कर दबोच लिया। भीड़ ने विनय को जमकर पीटा। रहीमाबाद पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों के चंगुल से उसे छुड़ाया।

यह भी पढ़े बलिया : शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का भी दे रहा था धमकी

Post Comments

Comments

Latest News

प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में प्रेम-प्रसंग में ऑनर किलिंग : बलिया पुलिस के हत्थे चढ़ा मृतका का भाई, दो पहले से है जेल में
बांसडीह, बलिया : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया था। लड़की को अपने ही परिवार वालों...
RPF के ASI रमेश चन्द सिंह को रेल मंत्री के हाथों मिला पुलिस पदक, जानिएं इनका बलिया कनेक्शन
मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल में कुछ यूं मना नवरात्र, गरबा और डांडिया से बच्चों ने जीता दिल
Ballia News : अधिवक्ता से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज
बलिया : मंदिर में पूजा करने गई युवती से छेड़खानी, विरोध करने पर मनबढ़ ने पीटा
बलिया : शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो वायरल करने का भी दे रहा था धमकी
शिक्षक फैमिली हत्याकांड : CM Yogi ने पोछे पीड़ित परिवार के आंसू, मिला 38 लाख का चेक और जमीन का पट्टा