वाराणसी मंडल के A1 स्टेशन, ट्रेन, कालोनी और कार्यालय का चयन, देखें लिस्ट
On




वाराणसी। भारतीय रेलवे द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वाराणसी मंडल पर 16 सितम्बर से 30 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत 29 सितम्बर को स्वच्छ प्रतियोगिता दिवस के रूप में मनाया गया। इसमें मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार द्वारा नामित अधिकारियों की कमेटी ने विभिन्न श्रेणियों में स्टेशनों, रेलगाड़ियों, कार्यलयों एवं आवासीय कालोनियों की स्वच्छता का मूल्याकंन कर सर्वोत्तम का चयन किया गया है। सभी वर्ग में कमेटी के अधिकारियों द्वारा चयन किये गये विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
चयनित श्रेणी
-A एवं A1 श्रेणी में सीवान तथा B श्रेणी में मंडुवाडीह सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन।
-सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलगाड़ी में शिवगंगा एक्सप्रेस।
-सर्वोत्तम व्यवस्थित कार्यालय में मंडुवाडीह कोचिंग डिपो कार्यालय मंडुआडीह।
-सर्वोत्तम व्यवस्थित रेलवे आवासीय कालोनी में मऊ रेलवे कालोनी।
Tags: वाराणसी


Related Posts
Post Comments
Latest News
09 May 2025 22:49:17
Ballia News : मनियर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 स्थित नाथ बाबा मठिया के पास शुक्रवार को टुल्लू पम्प...
Comments