सहायक अध्यापिका सस्पेंड
हरदोई : विकास खंड बावन के प्राथमिक विद्यालय पोखरी की सहायक अध्यापिका को बच्चों की पिटाई करने पर निलंबित किया गया है। प्रकरण की जांच के लिए बीईओ भरखनी को निर्देश दिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि विकास खंड बावन के प्राथमिक विद्यालय पोखरी की शिक्षिका उर्मिला सिंह के खिलाफ अभिभावकों ने बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया था। इस पर खंड शिक्षा अधिकारी बावन को जांच के निर्देश दिए थे।
खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि शिक्षिका की ओर से बच्चों के साथ मारपीट की जाती है।इ सके साथ शिक्षिकाओं के साथ अभद्रता भी की जाती है। इससे विद्यालय का शैक्षिक माहौल खराब हो रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षिका के निलंबन की संस्तुति की थी। खंड शिक्षा अधिकारी की संस्तुति पर सहायक अध्यापिका उर्मिला सिंह को निलंबित कर दिया गया। शिक्षिका के निलंबन के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी भरखनी को जांच अधिकारी बनाया गया है।
Comments