यूपी के इस विधायक की मेहनत से खुश PM Modi ने दिया खास इनाम

यूपी के इस विधायक की मेहनत से खुश PM Modi ने दिया खास इनाम

Viksit Bharat Ambassador : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो एप के जरिए देश की जनता से सीधा जुड़ते हैं। इसके लिए पार्टी के विधायकों और सांसदों को ज़िम्मेदारी दी गई है कि ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को इस एप से जोड़ा जाए। बस्ती में बीजेपी विधायक अजय सिंह ने पीएम मोदी के इस निर्देश का पालन करने के लिए जी तोड़ मेहनत की और नमो एप पर एक लाख से अधिक सदस्य बना दिए। अजय सिंह की इस मेहनत को पीएम मोदी ने सराहा है। 

उन्होंने बीजेपी विधायक के कोशिशों की तारीफ़ करते हुए न सिर्फ एक्स पर बधाई दी, बल्कि उनकी मेहनत का इनाम देते हुए उन्हें विकसित भारत का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।अजय सिंह देशभर के टॉप 5 में शामिल होते हुए चौथे नंबर पर आ गए हैं। बस्ती की हरैया विधानसभा सीट से विधायक अजय सिंह ने पूरे देश में विकसित भारत एम्बेसडर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर विकसित भारत अभियान की एंबेसडर रिपोर्ट जारी कर विधायक अजय सिंह को बधाई दिया है।

विधायक ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया है। विधायक ने कहा कि नमो एप पर जोड़ने के लिए उन्होंने पूरी टीम बनाई, जिसका असर यह हुआ कि उनके विधानसभा में एक लाख से अधिक की जनता इस एप से जुड़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिसंबर में नमो ऐप डाउनलोड कराने और विकसित भारत एंबेसडर बनाने का आह्वान किया था।

यह भी पढ़े 16 अक्टूबर को नियुक्ति की 5वीं वर्षगांठ कुछ यूं मनायेंगे बलिया में तैनात 69K शिक्षक

इसी अभियान के तहत पीएम मोदी की ओर से एक्स पर जारी इस सप्ताह की रैंकिंग में हरैया विधायक अजय सिंह को देश में विकसित भारत एंबेसडर की टॉप फाइव सूची में शामिल किया गया है। इस सप्ताह की रिपोर्ट में विधायक अजय सिंह चौथे स्थान पर रहे। इसको लेकर विधायक अजय सिंह सहित सभी टॉप फाइव विकसित भारत एंबेसडर को पीएम मोदी ने बधाई दी है।

यह भी पढ़े एक दिन के लिए Ballia डीएम बनीं अदिति सिंह, जानिएं इनकी प्राथमिकताएं

बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो मुझे सम्मान दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभारी हूं। प्रधानमंत्री 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। इस महत्वपूर्ण अभियान में मुझे एंबेसडर चुना गया है मेरे लिए गर्व की बात है। मैं पूरी ईमानदारी से भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अभियान में अपना पूरा योगदान देने का प्रयास करूंगा।

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम बलिया में लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करेगा देवाश्रम
Ballia News : देव सेवा समिति मिल रोड परदहां मऊ द्वारा संचालित देवाश्रम के बलिया जनपद के गढ़मलपुर ग्राम इकाई...
बलिया में तीन खंड शिक्षा अधिकारी समेत 13 पर मुकदमा दर्ज, ये हैं पूरा मामला
89 एकड़ में फैला बलिया का ददरी मेला : DM ने साझा की कई अहम जानकारी, मेला का Date भी बढ़ा
वंदे मातरम का 150 वर्ष : बलिया में छात्रों की रैली को डीएम ने दिखाई हरी झंडी
बलिया में SIR को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला, मिले टिप्स
प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या : नशे की गोलियां खिलाकर नहर में फेंका, ऐसे रची मौत की खौफनाक साजिश
8 November Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें आज का राशिफल