बलिया और गाजीपुर को रेलवे ने दी बड़ी खुशी, बढ़ गई इस ट्रेन की संचलन अवधि ; देखें पूरा शेड्यूल




वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्व से चलायी जा रही 04022/04021 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार आनन्द विहार टर्मिनस से 01 से 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार तथा सीतामढ़ी से 02 से 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को 09 फेरों के लिये किया जायेगा।
पूर्व से चलायी जा रही 04022 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी 29 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को आनन्द विहार टर्मिनस से 11.40 बजे प्रस्थान कर गाजियाबाद से 12.35 बजे, मुरादाबाद से 15.40 बजे, बरेली से 17.02 बजे, शाहजहांपुर 18.34 बजे, लखनऊ से 23.20 बजे, दूसरे दिन रायबरेली से 01.05 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 03.05 बजे, वाराणसी से 06.40 बजे, औंड़िहार से 07.22 बजे, गाजीपुर सिटी से 08.10 बजे, बलिया से 09.15 बजे, सुरेमनपुर से 9.50 बजे, छपरा से 10.50 बजे, सोनपुर से 12.00 बजे, हाजीपुर से 12.15 बजे तथा मुजफ्फरपुर से 13.45 बजे छूटकर सीतामढ़ी 15.45 बजे पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में 04021 सीतामढी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 30 नवम्बर, 2024 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे प्रस्थान कर मुजफ्फरपुर से 20.30 बजे, हाजीपुर से 21.35 बजे, सोनपुर से 21.47 बजे, छपरा से 23.25 बजे, सुरेमनपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन बलिया से 00.15 बजे, गाजीपुर सिटी से 01.30 बजे, औंड़िहार से 02.20 बजे, वाराणसी से 03.40 बजे, मां बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ से 05.45 बजे, रायबरेली से 07.20 बजे, लखनऊ से 09.40 बजे, शाहजहांपुर से 12.12 बजे, बरेली से 13.32 बजे, मुरादाबाद से 14.55 बजे तथा गाजियाबाद से 17.22 बजे छूटकर आनन्द विहार टर्मिनस 18.05 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 16 तथा जनरेटर सह लगेजयान के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Related Posts
Post Comments



Comments