काशी में दिखी बलिया के आशीष की चमक, मिला अभिनव भरत सम्मान

काशी में दिखी बलिया के आशीष की चमक, मिला अभिनव भरत सम्मान

बलिया : 27 जनवरी को प्रख्यात नाटककार, रंगकर्मी व रंग निर्देशक आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की 119वीं जयंती के अवसर पर आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय डोमरी, रामनगर वाराणसी में  आयोजित समारोह में जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को अंगवस्त्र, सम्मान पत्र, प्रतीक चिन्ह और इग्यारह हजार रूपए के साथ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजीत कुमार चतुर्वेदी, आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय की निदेशक और जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की पूर्व कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय, विभागाध्यक्ष वेद विभाग केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रोफेसर मनोज कुमार मिश्र ने अभिनव भरत सम्मान से सम्मानित किया।

प्रोफेसर कल्पलता पाण्डेय ने कहा कि बलिया के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी को रंगमंच के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान के लिए अभिनव भरत सम्मान से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रख्यात नाटककार आचार्य सीताराम चतुर्वेदी ने सत्तर के दशक में बलिया के रंगमंच को समृद्ध किया। उसे एक मुकाम दिया। आचार्य जी के विरासत को आशीष त्रिवेदी आगे बढ़ा रहे हैं। इनके वजह से बलिया के रंगमंच को राष्ट्रीय पहचान मिली है।  

बीस साल से रंगमंच पर सक्रिय  आशीष त्रिवेदी नई पीढ़ी को भी तैयार कर रहे हैं जो आगे इस विरासत को बढ़ा सकें। सम्मान मिलने पर आशीष त्रिवेदी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि अभिनव भरत की जो उपाधि आचार्य जी को मिली उस उपाधि से मुझे सम्मानित किया गया। मैं आचार्य जी के विरासत को थोड़ा भी आगे बढ़ा पाया तो यह मेरे जीवन की बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा कि इस  सम्मान से अपने काम के प्रति जिम्मेदारी थोड़ी और बढ़ गई है। बलिया का रंगमंच और समृद्ध हो इसका प्रयास हमेशा करता रहूंगा। आशीष त्रिवेदी को मिले इस सम्मान से जनपद के रंगकर्मियों, साहित्यकारों और बुद्धिजीवियों में हर्ष व्याप्त है।

यह भी पढ़े एक जनवरी से वाया बलिया-गाजीपुर चलेगी छपरा-झूसी-छपरा माघ मेला स्पेशल ट्रेन

Tags:

Post Comments

Comments