बेसिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर

बेसिक शिक्षकों के लिए बड़ी खबर

Lucknow News : मनचाहा स्थानांतरण के लिए शिक्षकों को अब परीक्षा पास करना होगा। सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया में एक नया बिन्दु जोड़ने जा रही है। इसके तहत परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को मनचाहे स्कूलों में तैनाती के लिए अब कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) पास करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री अभ्यूदय एवं कम्पोजिट विद्यालयों के लिए श्रेष्ठ शिक्षकों का चयन भी इसी परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार यह नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके तहत मेरिट के आधार पर शिक्षकों प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार का मानना है कि मेरिट के आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित करने से शिक्षकों के बीच प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और वे अधिक से अधिक बेहतर परिणाम दे सकेंगे। सभी जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनन्द की माने तो परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई है। अगले महीने से ही इसे लागू किया जाएगा। शुरुआत मुख्यमंत्री अभ्यूदय कम्पोजिट विद्यालयों से की जाएगी। इसके लिए श्रेष्ठ शिक्षकों को चुनने के लिए यह परीक्षा ली जाएगी। सरकार प्रदेश के सभी जिलों में एक-एक मुख्यमंत्री अभ्यूदय विद्यालय खोलने जा रही है।

यह भी पढ़े बलिया में SUNDAY ON CYCLING : अतुल दुबे ने चलाई सबसे तेज साइकिल

प्रति वर्ष हो सकेगा स्थानांतरण
प्रदेश के 24 हजार कम्पोजिट विद्यालयों में भी शिक्षकों के चयन के लिए सीबीटी का आयोजन किया जाएगा। हर साल शिक्षकों के मनचाहे स्थानांतरण के लिए भी इसी परीक्षा के माध्यम से चयन किया जाएगा। प्रदेश में 1.39 लाख परिषदीय स्कूलों में इस समय 4.55 लाख शिक्षक तैनात हैं।

यह भी पढ़े मनियर में खिला कमल : सपा को 2135 वोट से हराकर भाजपा की बुचिया देवी बनीं अध्यक्ष        

विभाग शिक्षकों को प्रशिक्षण भी देगा
शिक्षकों का कार्यक्षमता के साथ-साथ उनका अध्यापन कौशल बढ़े इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षकों को समय-समय पर सीबीटी से जुड़े मसलों पर प्रशिक्षण भी देगा।

शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए उठाये जा रहे कदम
प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के अलावा शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक भी शिक्षण कार्य में मदद करते हैं। ऐसे में परिषदीय विद्यालयों में अच्छा कार्य कर रहे शिक्षकों की प्रतिभा का प्रयोग कर शिक्षा का स्तर और बेहतर बनाने की दिशा में ठोस व्यवस्था तैयार की जा रही है।

Post Comments

Comments

Latest News

Ballia News : करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत Ballia News : करंट की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत
हल्दी, बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में शनिवार की सुबह आरओ का पानी लेने गए युवक की बिजली...
Ballia News : बागीचे में पत्तों से ढकी पॉलीथिन में मिला मानव अंग, दो हाथ और दो पैर देख मचा हड़कम्प
बलिया पुलिस को शिवरामपुर तिराहे पर मिली सफलता
DRM ने किया सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, इन विन्दुओं पर रहा विशेष फोकस
दूल्हे ने पकड़ा दुल्हन के पिता का गिरेबान, दुल्हन ने किया शादी से इनकार
Indian Railway : 10 मई को बदले रूट से चलेगी ये दो ट्रेन, जानिएं वजह
समीक्षा में रेल मंत्री ने दिये निर्देश- लोगों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर करें विशेष गाड़ियों का परिचालन