Ballia News : ऑनलाइन हाजिरी में ‘खेल’, रिकवरी का निर्देश



बलिया : ऑनलाइन हाजिरी में ‘खेल’ का खुलासा होने पर प्रभारी डिप्टी कमिश्नर (मनरेगा) ओपी यादव ने दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध एसओपी के तहत रिकवरी की कार्रवाई कर तीन दिन में आख्या भेजने का निर्देश बीडीओ को दिया है। फिलहाल मनियर, बांसडीह, बेलहरी एवं दुबहड़ ब्लॉक के पंचायतों में मनरेगा मजदूरों के कार्यस्थल से एनएमएमएस ऐप (ऑनलाइन हाजिरी) द्वारा भेजी गई हाजिरी की जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ी गई है। डीसी के एक्शन से ब्लॉक से लगायत पंचायतों में हड़कंप मच गया है।
जनपद के मनियर ब्लॉक के हथौज पंचायत में आरआरसी सेंटर पर मिट्टी कार्य, बांसडीह ब्लॉक के खरौली में काशीनाथ के ट्यूबवेल से शिवमुनी वर्मा के खेत तक चकबंध कार्य, बेलहरी ब्लॉक के बघउच पंचायत में हरिकेश्वर सिंह के घर से रोज राम के घर तक इंटरलाकिंग एवं साईडवाल निर्माण कार्य, दुबहड़ ब्लॉक के सरांक पंचायत में सुरेन्द्र सिंह के घर से रामराज के घर तक पेवर्स ब्लॉक कार्य के दौरान बीते 23 जनवरी को एनएमएमएस ऐप से भेजी गई उपस्थिति, फोटो और अन्य रिपोर्ट की जांच में खामियां मिली है।
इसमें मनरेगा श्रमिकों के महिला-पुरुष के फोटो में अंतर, फोटो से फोटो खींचने, हाजिरी भेजने में उच्चाधिकारियों के आदेशों की अनदेखी तथा पंचायत स्तरीय मनरेगा कार्मिकों की मिलीभगत से वित्तीय अनियमितताएं को गंभीरता से लेते हुए डीसी ने बीडीओ को जांच कर दोषियों पर कार्रवाई कर अवगत कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि सरकार ने ऑनलाइन उपस्थिति भेजने की व्यवस्था फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए की थी। लेकिन अब प्रधान, सचिव और तकनीकी सहायक की मिलीभगत से मनरेगा योजना में फर्जीवाड़ा सामने आने लगा है। मामलों की जांच के दिए गए आदेश के क्रम में जिले के चार ब्लॉकों के पंचायतों में यह फर्जीवाड़ा मिला है। सूत्रों की मानें तो निष्पक्ष जांच पर ऐसा ‘खेल’ अधिकांश पंचायतों में उजागर होगी।

Related Posts
Post Comments



Comments