बलिया फर्जी आदेश से जमीन हड़पने का खुला राज, तहसील कर्मी समेत दो पर मुकदमा



बलिया : सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत बजहां गांव में फर्जी और कूटरचित नामांतरण आदेशों के जरिए जमीन पर अवैध कब्जा तथा विक्रय करने का सच सामने आते ही विभागीय गलियारे में खलबली मच गई। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सदर अतुल हर्ष की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने अक्षयवर नाथ तिवारी पुत्र रघुवंश तिवारी (निवासी बजहा, पोस्ट मझौली, तहसील व जिला बलिया) एवं शाहिद खां (तत्कालीन अहलमद, न्यायालय तहसीलदार सदर, बलिया) के खिलाफ फर्जी नामांतरण आदेश तैयार करने, छल करने और पत्रावलियां गायब करने सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के बजहां निवासी नर्वदेश्वर तिवारी, शिवानन्द यादव, राजकुमार यादव व कृपाशंकर तिवारी की शिकायतों का सम्बन्ध न सिर्फ ग्राम बजहां से था, बल्कि एक ही व्यक्ति के विरुद्ध था। इससे यह स्पष्ट हो गया कि तहसील के कर्मचारियों की मिली भगत से फर्जी नामान्तरण व सम्बन्धित पत्रावली को गायब किये जाने का अपराध बड़े स्तर पर किया जा रहा है। प्रकरण की जांच के लिए धर्मेन्द्र कुमार (सहायक अभिलेख अधिकारी बलिया) व भोला शंकर राय व (नायब तहसीलदार सदर, बलिया) को जांच संदर्भित की गयी।
जांच समिति ने सम्पूर्ण जांच में शिकायकर्ताओं की शिकायत को सही पाया गया तथा प्रकरण में अक्षयवर नाथ तिवारी पुत्र रघुवंश तिवारी (निवासी बजहा, पोस्ट मझौली, तहसील व जिला बलिया) एवं शाहिद खां (तत्कालीन अहलमद, न्यायालय तहसीलदार सदर, बलिया) द्वारा फर्जी व कूटरचित नामान्तरण आदेश तैयार करने, छल कारित करने व पत्रावली गायब करने में संलिप्तता पायी गई।शाहिद खां तो गायब पत्रावलियों के कस्टोडियन भी थे। तहसीलदार ने जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में अक्षयबर नाथ तिवारी पुत्र स्व रघुवंश तिवारी व शाहिद खान (तत्कालीन अहलमद, न्यायालय तहसीलदार बलिया) के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।
रोहित सिंह मिथिलेश

Related Posts
Post Comments



Comments