बलिया में पुलिया से टकराई बाइक, युवक की मौत

बलिया में पुलिया से टकराई बाइक, युवक की मौत

बलिया : सिकंदरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पंदह स्थित उमेदा पुलिया के पास बुधवार की शाम सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। बुधवार की शाम करीब साढ़े सात बजे सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के नेहता गांव निवासी संजय (40) किसी कार्य से पंदह की ओर जा रहे थे। अभी वे उमेदा पुलिया के पास पहुंचे थे, तभी उनकी बाइक असंतुलित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही घर-परिवार कोहराम मच गया।

Tags:

Post Comments

Comments