बलिया में गंगा स्नान करते समय डूबा युवक, मौत से मचा कोहराम



दोकटी, बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट पर घर के तीन युवकों के साथ नहाने गया युवक शुक्रवार को गंगा नदी में डूब गया। सूचना पर परिजन सहित थानाध्यक्ष मदन पटेल घाट पर पहुंचे और शव की खोजबीन कर शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बैरिया थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी पिंटू शर्मा (18) पुत्र संतोष अपने ही घर के विशाल शर्मा पुत्र बीरबहादुर शर्मा, प्रदीप शर्मा पुत्र राज कुमार शर्मा, राज पुत्र लालजी शर्मा के साथ शुक्रवार को ई-रिक्शा से नहाने के लिए शिवपुर घाट गया हुआ था। पिंटू एक पांच लीटर का प्लास्टिक के डिब्बा के सहारे तैरने की कोशिश कर रहा था और तैरते तैरते गहरे पानी में चला गया।
इसी बीच बंद डिब्बा का ढक्कन खुल गया और डिब्बा में पानी भर गया, जिससे वो डूबने लगा। साथ नहाने आए युवकों ने चिल्लाना शुरू किया, जब तक लोग कुछ कर पाते कि युवक डूब गया। सूचना पर थानाध्यक्ष दोकटी मदन पटेल मौके पर पहुंच स्थानीय मल्लाहों से जाल मंगाकर शव को खोजने का काम शुरू किया। करीब एक घंटे खोज के बाद शव जाल में फंस गया।
रमेश पांडेय

Comments