बलिया : उप जिलाधिकारियों की जांच में खुली इस विभाग की पोल, अफसर से लेकर चपरासी तक मिले गैरहाजिर ; DM ने लिया बड़ा एक्शन
बलिया : जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देशानुसार उप जिलाधिकारियों ने मंगलवार को बाल विकास परियोजना कार्यालयों में अधिकारियों एवं कार्मिकों की उपस्थिति के सम्बन्ध में औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान अनुपस्थित अधिकारियों-कार्मिकों का वेतन/मानदेय भुगतान अनुपस्थित तिथि का रोकने का निर्देश दिया।
उप जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कार्यालय बाल विकास परियोजना, रसड़ा में कार्यरत बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी आर्य, प्रधान सहायक चितरंजन प्रसाद एवं कनिष्ठ सहायक भूपेंद्र सिंह अनुपस्थित पाए गए। इसी प्रकार कार्यालय बाल विकास परियोजना पन्दह में कार्यरत प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीमती गिरिजा देवी, मुख्य सेविका रेनू देवी व पत्र वाहक नागेन्द्र सिंह अनुपस्थित पाए गए।
कार्यालय बाल विकास परियोजना, बैरिया में कार्यरत कनिष्ठ सहायक राम कुमार व मुख्य सेविका श्रीमती शांति ओझा व चन्दा देवी तथा कार्यालय बाल विकास परियोजना हनुमानगंज में कार्यरत कनिष्ठ सहायक नन्द कुमार भारती व चतुर्थ श्रेणी मनोज कुमार सिंह अनुपस्थित पाए गए। कार्यालय बाल विकास परियोजना, सीयर में कार्यरत कनिष्ठ सहायक चन्दन सिंह तथा कार्यालय बाल विकास परियोजना रेवती में कनिष्ठ सहायक श्री अजीत कुमार पाठक अनुपस्थित पाए गए।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों का अनुपस्थिति की तिथि का वेतन/मानदेय भुगतान अग्रिम आदेश तक रोकते हुए जिला कार्यकम अधिकारी, बलिया को निर्देशित किया है कि अनुपस्थिति के सम्बन्ध में सम्बन्धित का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी आख्या सहित शीघ्र उपलब्ध कराए। भविष्य में बाल विकास परियोजना कार्यालयों में कार्यरत कार्मिकों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित करायें।
Comments