बलिया में स्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनी सेनानी भगवान देव सिंह की पुण्यतिथि



हल्दी, बलिया : आजाद हिन्द फौज के सिपाही स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगवान देव सिंह की 17वीं पुण्यतिथि मंगलवार कोbस्कूली बच्चों और जरूरतमंदों के बीच मनाई गयी। जूनियर हाई स्कूल हल्दी के प्रांगण में स्थित सेनानी स्तम्भ पर खंड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार, प्राशिसं के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, बेरुआरबारी अध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह, बेलहरी अध्यक्ष शशिकांत ओझा, प्रधान प्रतिनिधि हल्दी धन्नजय कुंवर, प्रधान प्रतिनिधि भरसौंता मनीष सिंह, प्रधान मुड़ाडीह संतोष पासवान तथा सेनानी पुत्र विजय किशोर सिंह, अजेय किशोर सिंह, हरि किशोर सिंह, महीप किशोर सिंह, पौत्र संतोष सिंह (मंत्री), अनिल सिंह, डॉ. मनीष सिंह, राकेश सिंह, सुनील सिंह इत्यादि शुभचिंतकों ने श्रद्धा का पुष्प अर्पित कर उनकी स्मृतियों को याद किया।
.jpg)

जूनियर हाईस्कूल हल्दी, प्रावि भरसौता, पीएम श्री विद्यालय हल्दी व प्रावि हल्दी नं. 2 के बच्चो में कापी-पेन और टॉफी वितरित किया गया। उधर, हल्दी भदौरिया टोला स्थित पैतृक आवास पर 500 से अधिक जरूरतमंदों में बतौर मुख्य अतिथि बेलहरी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी बब्लू के हाथों कम्बल वितरित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि देश के अमर सेनानी हमारे अमूल्य धरोहर हैं। हमारे गौरव की पताका है, जिसके माध्यम से हम अपनी संस्कृति, जीवनशैली और अन्य अच्छाईयों को सबके साथ विश्व के समक्ष रख सकतें हैं।उनकी स्मृतियों से युवा पीढ़ी को सीख लेने की जरूरत है।

इस मौके पर गंगा मुक्त वाहिनी के रमाशंकर तिवारी, कुंवर नन्द जी सिंह, हृदयानन्द सिंह, परसिया प्रधान नागेन्द्र सिंह कलटु, पूर्व प्रधान हल्दी शिवजी यादव, महंत राम, कुणाल सिंह, अवनीश पाण्डेय, रिंकू सिंह, तंजेब अली, संतोष सिंह, आलोक सिंह, डॉ. अवनीश सिंह, आर्यांक सिंह, प्रदीप सिंह, अलोक सिंह, राकेश सिंह, अवधेश सिंह, डब्लू सिंह, अवनीश पांडेय, विक्की पांडेय, संतोष बागी, अजमुद्दीन अली, चंदू सिंह, अजीत ओझा, धीरज पांडेय, निराला सिंह, प्रिंस सिंह, मुकेश गुप्ता, मोहन जी गुप्ता, लल्टू प्रसाद, परमात्मा नंद सिंह, पंकज सिंह, रामकिंकर यादव, अशोक सिंह, चुलबुल सिंह, दिनेश सिंह, उदय सिंह इत्यादि रहे।

आतीश उपाध्याय

Related Posts
Post Comments



Comments