बलिया के शिक्षक ने निजी खर्चे से विद्यालय के बच्चों को दिया स्वेटर-टोपी और ड्रेस



बलिया : कुछ अच्छा करने के लिए बड़ी सोच और विज़न ज़रूरी है, जो पैसों से ज़्यादा अहम है। पैसा एक साधन है, जो बुनियादी ज़रूरतें पूरी करता है, लेकिन असली बदलाव और सफलता के लिए लक्ष्य, सही दिशा, ईमानदारी और दूसरों की मदद करने की भावना होनी चाहिए। इस बात को चरितार्थ कर रहे है बेसिक में तैनात प्रभारी प्रधानाध्यापक आनन्द प्रताप वर्मा शिक्षा के साथ साथ बच्चों की हर सम्भव मदद करना, इनका शगल है।

नगर शिक्षा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कमला नेहरु पर बतौर प्रभारी प्रधानाध्यापक कार्यरत आनन्द प्रताप वर्मा ने बुधवार को अपने निजी खर्चे से बीएसए मनीष कुमार सिंह तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को स्वेटर, टोपी और ड्रेस उपलब्ध कराया, जिसे पाकर छात्र काफी प्रसन्न दिखे। प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को ठंड से राहत दिलाने के लिए यह सामाग्री दी गई, ताकि उनके चेहरे पर मुस्कान दिखे। बताया कि विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को पूरे वर्ष कॉपी-पेन और जरूरत की सामाग्री उपलब्ध कराई जाती है।

Related Posts
Post Comments



Comments